16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election Result: मोरबी में BJP उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया आगे, पुल हादसे में बचाई थी लोगों की जान

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में आ रही रुझानों में बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है. रुझानों में बीजेपी इतिहास रचने के करीब है. कांग्रेस को राज्य में तगड़ा झटका लगा है. वहीं मोरबी सीट पर बीजेपी का पलड़ा भारी है.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को एतिहासिक जीत मिली है. 158 सीटों पर बीजेपी का दबदबा बना हुआ है, वहीं कांग्रेस को करारी हार मिली है. चुनाव के ऐलान के बाद से ही सबकी नजर मोरबी सीट पर टिंकी हुई है. बता दें कि बीते 30 अक्टूबर को मोरबी शहर में झुल्टो पुल सस्पेंशन ब्रिज त्रासदी हुई थी, इसमें 135 लोग मारे गए थे. रुझानों से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मोरबी को जीतने के लिए तैयार है.

भाजपा की जीत

मतगणना के आधे रास्ते में, मोरबी विधानसभा सीट पर भाजपा के कांतिलाल अमृतिया कांग्रेस के जयंतीलाल पटेल से 22,489 मतों से आगे चल रहे हैं. पांच बार के विधायक, अमृतिया ने इस चुनाव में अपना अभियान झुल्टो पुल दुर्घटना स्थल पर अपने बचाव अधिनियम के आसपास बनाया था और उनके नदी में तैरने का वीडियो वायरल हुआ था. मतगणना के राउंड -11 के अंत में, अमृतिया को 47,922 वोट मिले थे, जबकि जयतिलाला को 25,433 वोट मिले थे.


2017 में कांतिलाल अमृतिया को मिली थी हार

2017 में कांतिलाल अमृतिया कांग्रेस के बृजेश मेरजा से हार गई थी. हालांकि, मेरजा ने 2020 में भाजपा का दामन थाम लिया, भाजपा के उम्मीदवार के रूप में बाद का उपचुनाव जीता और भूपेंद्र पटेल की निवर्तमान सरकार में मंत्री बने. हालांकि, भाजपा ने फिर से चुनाव लड़ने के लिए मेरजा के टिकट से इनकार कर दिया और इसके बजाय अमृतिया को मैदान में उतारा, जो 1995, 1998, 2002, 2007 और 2012 में लगातार पांच बार इस सीट से जीती थी.

Also Read: Gujarat Election:गुजरात चुनाव में चले बयानों के तीर, जानिए किन नेताओं ने बटोरीं सबसे ज्यादा सुर्खियां
इन जगहों से ये चल रहे आगे

पड़ोसी टनकारा विधानसभा सीट में, जिसमें मोरबी शहर के कुछ हिस्से भी शामिल हैं, भाजपा के दुर्लभजी देथरिया मौजूदा कांग्रेस विधायक ललित कगथारा से 10,266 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि मतगणना के 12 राउंड और होने हैं। देथरिया को अब तक 43,082 वोट मिले हैं, जबकि गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कागथारा को 32,816 वोट मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें