Jharkhand Accident: गुमला, दुर्जय पासवान-झारखंड के गुमला जिले में मंगलवार को चार जगहों पर हादसा होने से कुल चार लोगों की मौत हो गयी. पहला हादसा सिसई में खेत जोतने के दौरान हुआ. दूसरे हादसे में बाइक सवार दो युवक पुल के नीचे गिरने से एक युवक मौत हो गई. इसके साथ ही, सड़क हादसे में अनमोल मिंज की मौत हो गयी और मिर्गी बीमारी से ग्रसित नंदकिशोर भगत की सड़क पर गिरने से मौत हो गयी.
सिसई: ट्रैक्टर पलटने के बाद दबने से युवक की मौत
सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी पंकज साहू (30) की ट्रैक्टर में दबने से मंगलवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को थाना पहुंचाया गया. बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा जायेगा.
ट्रैक्टर से खेत जुताई कर रहा था युवक
जानकारी के अनुसार मृतक पंकज ट्रैक्टर से खेत जुताई कर रहा था. खेत में ट्रैक्टर फंस जाने पर वह किचड़ में लकड़ी का बली डाल कर ट्रैक्टर निकलने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गया. जिससे वह ट्रैक्टर के निचे आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
गुमला : सड़क हादसे में युवक की मौत, युवती घायल
गुमला के भरदा गांव के समीप हुए सड़क हादसे में केदली मांडू निवासी अनमोल मिंज (22) की मौत हो गयी. जबकि साथ में जा रही बाइक सवार फुलमनी कुमारी (18) घायल गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर अनमोल मिंज को मृत घोषित कर दिया.
फुलमनी कुमारी का चल रहा है इलाज
वहीं, फुलमनी कुमारी का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फुलमनी कुमारी अनमोल मिंज के साथ केटीएम बाइक पर अपनी सहेली से मिलने के लिए गुमला जा रही थी. इसी बीच रास्ते में भरदा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अनमोल मिंज की मौत हो गयी. जबकि फुलमनी कुमारी घायल हो गयी.
रायडीह : बाइक समेत पुल के नीचे गिरे दो युवक, एक की मौत
रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली से खक्सीटोली जाने वाली बरहा सोकरी पुल में एक बाइक पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गये. इस हादसे में बरगीडांड़ निवासी क्युम खान के पुत्र कमाल खान (29) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं बरगीडांड़ निवासी सुल्तान अली घायल है. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी रायडीह में भरती कराया गया. जहां इनका इलाज चल रहा है.
अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी बाइक
कमाल खान व सुल्तान अली कुछ काम से बाइक में सवार होकर शाम करीब सात बजे खक्सीटोली गए हुए थे. 11 बजे रात को खक्सीटोली से वह घर वापस आ रहे थे. उस वक्त बाइक सुल्तान अली चला रहा था. वापसी के दौरान बरहा सोकरी पुल के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी और पुल से टकराते हुए पुल के नीचे जा गिरी. जिसमें बाइक में सवार कमाल खान की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, सुल्तान अली बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है.
बिशुनपुर: मिर्गी का दौरा पड़ने से गिरकर अधेड़ की मौत
बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चिंगरी ढलान के समीप मुख्य सड़क किनारे गिरने से बहागड़ा गुरदरी गांव निवासी नंदकिशोर भगत की मौत हो गयी. पत्नी शांति देवी ने बताया कि उसके पति को मिर्गी की बीमारी थी. चार दिन पूर्व वह घर से निकला था. उसके बाद वह नहीं लौटा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति सुबह 9.00 बजे मुख्य सड़क के किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान थे. इसके बाद शाम में अचानक लोगों ने देखा, तो वह मरा पड़ा था.
Also read: Jharkhand Road Accident: सड़क हादसे में स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत, वाहन जब्त, ड्राइवर हुआ फरार