Gyanvapi Masjid Case : ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे और श्रृंगार गौरी विवाद मामला भले ही अदालत में हो मगर इसे लेकर बयानबाजी कम नहीं हो रही. हर राजनैतिक दल का नेता अपने फायदे के अनुसार इस मुद्दें पर राजनीति करने से नहीं चुक रहा है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हर रोज इस मामले पर बयान दे रहे हैं. कभी ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे तो कभी अदालत की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता भी इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं आज भाजपा नेता मनोज तिवारी ने इस मुद्दे पर ओवौसी पर हमला किया है.
गुरुवार को वाराणसी पहुंचे मनोज तिवारी ने ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर कहा कि जहां सत्य सामने है,वहां हमे और आपको लड़ने की जरूरत नहीं है. अदालत में सब अपने आप साबित हो जाएगा. न्यायालय पर भरोसा रखिए.असद्दुद्दीन अवैसी पर मनोज तिवारी के बिगड़े बोल भी देखने को मिले. भाजपा नेता ने हैदराबाद के सांसद को एक बदमाश आदमी तक कह डाला
Also Read: ज्ञानवापी विवाद: अब सोमवार को अगली सुनवाई करेगा वाराणसी जिला कोर्ट, दोनों पक्षों ने रखीं अपनी दलीलें
मनोज तिवारी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्ज़िद में मिले शिवलिंग को लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा है. इसपर न्यायालय अपना पक्ष दे रहा है. इसपर मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि हमारे देश की एक परिपाटी रही हैं. हम सत्य के लिए प्रमाण जानना चाहते हैं, मगर जहां प्रमाण सामने है, वहां किसी को लड़ने की जरूरत नहीं है. कोर्ट पर भरोसा रखिये, न्यायालय जो भी देगा फैसला उसको स्वीकार करना है. असद्दुद्दीन अवैसी द्वारा मस्जिद की एक इंच भी जमीन नहीं दिये जाने के बयान पर मनोज तिवारी ने उन्हें आड़े हाथ लिया. भाजपा नेता ने हैदराबाद के सांसद को एक बदमाश आदमी तक कह डाला.