20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेबिका हत्याकांड : लिट्टीपाड़ा में सड़क पर उतरा पहाड़िया समुदाय, कहा- दोषियों को सरेआम फांसी दो

साहिबगंज के बोरियो में दिसंबर 2022 में रेबिका पहाड़िन की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. हिल असेंबली पहाड़िया महासभा के महासचिव शिवचरण मालतो ने प्रदर्शन की अगुवाई की. कहा कि रेबिका हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलदार अंसारी को जल्द से जल्द चौराहे पर सरेआम फांसी की सजा दी जाये.

Rebika Hatyakand: झारखंड के संताल परगना में रेबिका पहाड़िन हत्याकांड के आरोपियों को सरेआम फांसी की सजा देने की मांग हिल असेम्बली पहाड़िया महासभा ने की है. महासभा के बैनर तले शुक्रवार को पहाड़िया समाज के लोगों ने लिट्टीपाड़ा बाजार को बंद करा दिया. उन्होंने सड़क जाम कर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.

दिलदार को सरेआम चौराहे पर फांसी देने की मांग

साहिबगंज के बोरियो में दिसंबर 2022 में रेबिका पहाड़िन की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. हिल असेंबली पहाड़िया महासभा (Hill Assembly Paharia Mahasabha) के महासचिव शिवचरण मालतो ने प्रदर्शन की अगुवाई की. इस दौरान पहाड़िया समुदाय (Paharia Community) के लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर आरोपी को फांसी देने की मांग की. कहा कि रेबिका हत्याकांड (Rebika Paharia Murder Case) के मुख्य आरोपी दिलदार अंसारी को जल्द से जल्द चौराहे पर सरेआम फांसी की सजा दी जाये.

सुबह ही लिट्टीपाड़ा पहुंच गये थे पहाड़िया समुदाय के लोग

शुक्रवार सुबह ही लिट्टीपाड़ा चौक पर बड़ी संख्या में आदिम जनजाति की महिलाओं के अलावा पुरुष भी लिट्टीपाड़ा पहुंच गये थे. सुबह 10 बजे तिलकामांझी चौक पर लंबी कतार में बड़ी संख्या में लोग हाथ में तख्ती लेकर दिलदार अंसारी को फांसी दो के नारे लगाते रहे. मौके पर जिप सदस्य वेशागी पहाड़िन, भाजपा नेता साहेब हांसदा, रामा पहाड़िया, डेविड मालतो, निजरी पहाड़िया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Also Read: जांच के लिए रिम्स लाये गये रेबिका के शव के टुकड़े, 10 आरोपियों को जेल, सदर SDPO ने किया बड़ा खुलासा
वाहनों की लगी लंबी कतारें, यात्री परेशान

सड़क जाम होने से साहिबगंज-गोबिंदपुर एक्सप्रेस हाई-वे, लिट्टीपाड़ा-पाकुड़ मुख्य सड़क पर यात्री वाहन व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. साथ ही आंदोलन के समर्थन में स्थानीय दुकानदारों ने स्वतः दुकान बंद कर दिया.

झारखंड की सरकार सोयी हुई है : शिवचरण मलतो

इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के महासचिव शिवचरण मालतो ने कहा कि झारखंड की सरकार सोयी हुई है. इसी कारण बीते दिनों साहिबगंज के बोरियो में हुई रेबिका पहाड़िन की निर्मम हत्या मामले में मुख्यमंत्री द्वारा संवेदना भी व्यक्त नहीं की गयी. संताल परगना में पिछले छह महीने में डेढ़ दर्जन घटनाएं घट चुकी हैं. 15 जनवरी तक अगर हत्या में शामिल फरार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो बोरियो में पेट्रोल रैली निकाली जायेगी.

रेबिका की हत्या से झारखंड सहित पूरे देश में है आक्रोश : मालतो

उन्होंने कहा कि पहाड़िया समुदाय की लड़की की निर्मम हत्या से झारखंड सहित पूरा देश आक्रोशित है. पहाड़िया समुदाय की मां -बहनों तथा बहू-बेटियों की दिन-दहाड़े इज्जत लूटकर, हत्या करके टुकड़े-टुकड़े कर दिये और सरकार चुपचाप देख रही है. अभी तक हत्या में साथ देने वाले अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी नहीं किया है. जब तक हत्यारे को फांसी नहीं दी जायेगी, तब तक पहाड़िया समुदाय सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगा.

Also Read: साहिबगंज : बोरियो में पहाड़ी जनजाति महिला मर्डर केस में राजनीति शुरू, विपक्ष का वार, सत्ता पक्ष का पलटवार
50 लाख रुपये का मांगा मुआवजा

श्री मालतो ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे. साथ ही 50 लाख रुपये मुआवजा भी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़िया समुदाय को कमजोर समझ रही है. इसलिए हमें जागना होगा और सचेत रहना है. जब तक सरकार रेबिका हत्याकांड के सभी अपराधियों को सजा नहीं दिलवा देती, हम आंदोलन जारी रखेंगे.

बीडीओ को सौंपा राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र

सड़क जाम के समापन के पश्चात तिलकामांझी चौक पर ही शिवचरण मालतो व जिप सदस्य वेशागी पहाड़िन ने राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार व थाना प्रभारी संतोष कुमार को सौंपा. मांग पत्र में रेबिका के शव की फॉरेंसिक जांच एवं मामले की जांच सीबीआई से कराने, हत्यारोपी दिलदार सहित अन्य लोगों के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

Also Read: झारखण्ड: रबिका पहाड़िन मर्डर केस में पति दिलदार के मामा का घर सील, खून से सनी शर्ट, गंजी व हथियार जब्त
बाहरी लोग गांव में आते हैं, तो पुलिस को सूचना दें : थाना प्रभारी

बीडीओ ने कहा कि रेबिका हम सबकी बेटी थी. जघन्य तरीके से उसकी हत्या की गयी. हत्यारे व हत्या में शामिल अपराधियों को न्यायालय से सजा मिलेगी. हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा होना चाहिए. मैं आप लोगों के मांग पत्र को राष्ट्रपति तक पहुंचा दूंगा. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि समाज सजग व सचेत रहेगा, तो क्षेत्र में कोई आपराधिक घटना नहीं होगी. समाज के लोग सजग रहें. बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखें. नये चेहरे को देखते ही पुलिस को सूचना दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें