Happy Independence Day 2023: आज 15 अगस्त है. भारत इस साल अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. आज के दिन 1947 को हमारे देश को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी. इस खास अवसर पर देश के सभी हिस्सों में समारोह का आयोजन किया गया है. इन सब के बीच हमारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ा और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन है. लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री झंडा फहराएंगे. आइए जानते हैं लाल किला में परेड देखने के लिए टिकट बुक कैसे करें. शेड्यूल क्या है, लाल किला कैसे पहुंचे.
लाल किला में परेड देखने के लिए बुक करें टिकट?
दिल्ली के लाल किले पर होने वाले परेड में अगर आप शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन टिकट लेना होगा. इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट “aamantran.mod.gov.in” के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
टिकट का मूल्य?
परेड के लिए ऑनलाइन टिकट मुख्य कार्यक्रम से दो दिन पहले जारी किए गए हैं. कार्यक्रम के लिए तीन प्रकार के टिकट उपलब्ध हैं. पहली श्रेणी की टिकट का किराया 20 रुपये प्रति व्यक्ति है. दूसरी की श्रेणी की टिकट की कीमत 100 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि तीसरी कैटेगरी की टिकट के लिए आपको 500 रुपये प्रति व्यक्ति है.
बता दें 15 अगस्त इस साल मंगलवार को है.ऐसे में कार्यक्रम आज सुबह 9 बजे शुरू होगा और दोपहर 12 बजे समाप्त होगा. इस परेड में हिस्सा लेने के लिए सुबह 8:30 बजे के आसपास समारोह वाली जगह पर पहुंच जाएं.
स्वतंत्रता दिवस के परेड हिस्सा लेने के लिए आपको लाल किला पहुंचना होगा. इसके लिए आप मेट्रो से जा सकते हैं. आप इसके लिए लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन जा सकते हैं.
आपको बता दें लाल किला के परेड में अगर आप शामिल होने जा रहे हैं तो भूलकर भी खाने-पीने की चीजें, थैला, ब्रीफकेस, रेडियो, ट्रांजिस्टर,टेपरिकॉर्डर, कैमरा, दूरबीन,हैंडीकैम, थर्मस,पानी की बोतल,कैन,छाता,खिलौना पिस्तौल/खिलौना, ज्वलनशील पदार्थ, दियासलाई, डिजिटल डायरीज, पाम-टॉप कंप्यूटर, आईपैड,आईपॉड,टैबलेट, पेनड्राइव, सिगरेट,बीड़ी,लाइटर, शराब,इत्र,स्प्रे,फायर आर्म्स, नुकीला हथियार, तलवार,पेंचक, मोबाइल,चार्जर,ईयरफोन्स,पावर बैंक, चाकू,कैंची,रेजर,ब्लेड,तार, हथियार और गोला बारूद, पटाखे, रिमोट नियंत्रित कार लॉक चाबियां ले जाना मना है.
बताते चलें कि भारत 15 अगस्त 1947 को भारत ने आधिकारिक रूप से ब्रिटिश साम्राज्य से अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की. आजादी मिलने के बाद एक तारीख निर्धारित किया गया, जिस दिन पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाएगा. ऐसे में 15 अगस्त को भारत के लिए स्वतंत्रता दिवस के लिए चूना गया. इसी के साथ हर साल भारत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.