20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज व्रत आज, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त….

Hartalika Teej Vrat 2023 Live Date and Time kab hai: सनातन धर्म में हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व है. हरतालिका तीज व्रत हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इसे तीजा पर्व के नाम से भी जाना जाता है. हरतालिका तीज का व्रत आज 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को है. इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं हरतालिका तीज का व्रत कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर प्राप्त के लिए रखती है. इस दिन रात भर जागरण कर गौरीशंकर की पूजा का विधान है. आइए जानते है पूजा विधि-शुभ मुहूर्त और इस व्रत से जुड़ी पूरी जानकारी.

लाइव अपडेट

Hartalika Teej 2023 Live: तीज का शुभ मुहूर्त कितना बजे है?

उदया तिथि के अनुसार, हरतालिका तीज व्रत 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार के दिन रखा जाएगा. इस विशेष दिन पर प्रातः काल हरतालिका तीज पूजा मुहूर्त सुबह 6 बजकर 07 मिनट से सुबह 8 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज में क्या क्या चढ़ाना चाहिए?

शिव को चढ़ाने के लिए 16 तरह के पत्ते - बेलपत्र, तुलसी, जातीपत्र, सेवंतिका, बांस, देवदार पत्र, चंपा, कनेर, अगस्त्य, भृंगराज, धतूरा, आम पत्ते, अशोक पत्ते, पान पत्ते, केले के पत्ते, शमी के पत्ते भोलेनाथ और पार्वती को विशेषतौर पर चढ़ाना चाहिए.

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज की पूजा कैसे किया जाता है?

हरतालिका तीज की पूजा में फुलेरा का बहुत महत्व है. ये महादेव की पांच पुत्रियों का प्रतीक है. भोलेनाथ का दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल से अभिषेक कर, उन्हें चंदन, मौली, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र, आंक के पुष्प, भस्म, गुलाल, अबीर आदि अर्पित करें. साथ ही गणेश जी को दूर्वा और जनेऊ चढ़ाएं.

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज व्रत पूजन का ये है सही समय

  • हरतालिका तीज पर पूजा के लिए प्रदोष काल में चार प्रहर की पूजा शाम 06 बजकर 23 मिनट से शुरू हो जाएगी.

  • पहला प्रहर - शाम 06 बजकर 23 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट तक

  • दूसरा प्रहर - रात 09 बजकर 02 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 12 बजकर 15 मिनट तक

  • तीसरा प्रहर - प्रात: 12 बजकर 15 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 03 बजकर 12 मिनट तक

  • चौथा प्रहर - प्रात: 03 बजकर 12 मिनट से 19 सितंबर को सुबह 06 बजकर 08 मिनट तक

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज व्रत के दौरान न करें ये काम

हरतालिका तीज का व्रत निर्जला रखने का विधान है और इसमें कई तरह के नियमों का पालन करना होता है. हरतालिका तीज व्रत के दौरान दिन में सोने से बचें. इस दिन रात भर जागकर शिव जी और मां पार्वती की पूजा व भजन करें. मान्यता है कि यदि व्रत के दौरान कोई सोता है तो उसे व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता है.

Hartalika Teej 2023 Live: आज व्रती महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलतियां

आज हरतालिका तीज पर भगवान शिव और माता की पूजा-आराधना का विधान होता है. ऐसे में इस व्रत करते समय महिलाओं को क्रोध पर काबू रखना चाहिए. इस दिन गुस्सा करने से व्रत खंडित हो जाता है और उसका फल नहीं मिल पाता.

Hartalika Teej 2023 Live: आज सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व

आज सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज का निर्जला उपवास रखी हुईं हैं. आज महिलाएं पूरी तरह से सोलह श्रृंगार कर सजती-सवरती हैं. इसके बाद शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं. इस तीज का संबंध भगवान शिव और माता पार्वती से है.

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज का पूजा कैसे किया जाता है?

हरतालिका तीज के दिन शिव-पार्वती की पूजा की जाती है. व्रती महिलाएं संध्या के समय फिर से स्नान कर साफ और सुंदर वस्त्र धारण करें. इस दिन सोलह श्रृंगार करने का विधान हैं. इसके बाद गीली मिट्टी से शिव-पार्वती और गणेश की प्रतिमा बनाएं और पूजा शुरू करें. हरतालिका व्रत की पूजा पूरी रात चार पहर में की जाती है.

Hartalika Teej 2023 Live:  हरतालिका तीज पर आज बन रहे 4 शुभ संयोग

आज हरतालिका तीज व्रत का त्योहार है. आज 4 शुभ संयोग बने हैं. पहला संयोग हरतालिका तीज के दिन सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है, जो भगवान शिव की पूजा का दिन है. इसके अलावा आज इंद्र योग सुबह से लेकर पूरी रात तक है, वहीं रवि योग दोपहर से रात तक है, हरतालिका तीज पूजा के समय शुभ स्वाती नक्षत्र है.

Hartalika Teej 2023 Live:  हरतालिका तीज पूजा का मुहूर्त

  • आज शाम 06 बजकर 23 मिनट से रात तक

  • प्रदोष काल में चार प्रहर की पूजा शाम 06 बजकर 23 मिनट से शुरू हो जाएगी.

  • पहला प्रहर - शाम 06 बजकर 23 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट

  • दूसरा प्रहर - रात 09 बजकर 02 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 12 बजकर 15 मिनट तक

  • तीसरा प्रहर - प्रात: 12 बजकर 15 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 03 बजकर 12 मिनट तक

  • चौथा प्रहर - प्रात: 03 बजकर 12 मिनट से 19 सितंबर को सुबह 06 बजकर 08 मिनट तक

Hartalika Teej 2023 Live: भगवान शिव की आरती

जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।

ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।

हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।

त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥

अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।

चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव…॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव…॥

कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।

जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव…॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।

प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव…॥

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।

नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव…॥

त्रिगुण शिवजी की आरती जो कोई नर गावे ।

कहत शिवानंद स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव…॥

जय शिव ओंकारा हर ॐ शिव ओंकारा|

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अद्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज 2023 पर बने शुभ संयोग

  • रवि योग: दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से कल सुबह 06 बजकर 08 मिनट तक

  • इंद्र योग: आज प्रात:काल से लेकर कल प्रात: 04 बजकर 24 मिनट तक

  • स्वाती नक्षत्र: आज दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से पूरी रात तक

  • आज का शुभ समय: अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक.

Hartalika Teej 2023 Live : हरतालिका तीज 2023 पूजा मंत्र

01- माता पार्वती का मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

02- गणेश मंत्र: ओम गणेशाय नम:

03- शिव मंत्र: ओम नम: शिवाय

Hartalika Teej 2023 Live : हरतालिका तीज कब है शुभ मुहूर्त?

वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 सितंबर दिन सोमवार को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. उदया तिथि के अनुसार, हरतालिका तीज व्रत 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार के दिन रखा जाएगा. इस विशेष दिन पर प्रातः काल हरतालिका तीज पूजा मुहूर्त सुबह 6 बजकर 07 मिनट से सुबह 8 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज की पूजा का ये है सही मुहूर्त

  • हरतालिका तीज पर पूजा के लिए सुबह 06 बजकर 07 मिनट से सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक शुभ मुहूर्त है.

  • वहीं प्रदोष काल में चार प्रहर की पूजा शाम 06 बजकर 23 मिनट से शुरू हो जाएगी.

Hartalika Teej 2023 Live : हरतालिका तीज व्रत पूजन के लिए शुभ मुहूर्त

  • पहला प्रहर - शाम 06 बजकर 23 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट

  • दूसरा प्रहर - रात 09 बजकर 02 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 12 बजकर 15 मिनट तक

  • तीसरा प्रहर - प्रात: 12 बजकर 15 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 03 बजकर 12 मिनट तक

  • चौथा प्रहर - प्रात: 03 बजकर 12 मिनट से 19 सितंबर को सुबह 06 बजकर 08 मिनट तक

Hartalika Teej 2023 Live : हरतालिका तीज में सुहाग की पिटारी का विशेष महत्व

हरतालिका तीज में सुहाग की पिटारी का विशेष महत्व है, इसमें कुमकुम, मेहंदी, बिंदी, सिंदूर, बिछिया, काजल, चूड़ी, कंघी, माहौर समेत अन्य सुहाग की सामग्री शामिल करें.

Hartalika Teej 2023 Live :   तीज व्रत पूजन के लिए शुभ मुहूर्त

पहला प्रहर - शाम 06 बजकर 23 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट तक

दूसरा प्रहर - रात 09 बजकर 02 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 12 बजकर 15 मिनट तक

तीसरा प्रहर - प्रात: 12 बजकर 15 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 03 बजकर 12 मिनट तक

चौथा प्रहर - प्रात: 03 बजकर 12 मिनट से 19 सितंबर को सुबह 06 बजकर 08 मिनट तक

Hartalika Teej 2023 Live : भोलेनाथ की स्तुति

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज व्रत आज, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त....
Hartalika teej 2023 live: हरतालिका तीज व्रत आज, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त.... 1

मान्यता है कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के हस्त नक्षत्र में माता पार्वती ने मिट्टी से शिवलिंग का निर्माण किया और भोलेनाथ की स्तुति में लीन होकर रात्रि जागरण किया. इसके साथ ही उन्होंने अन्न का त्याग भी कर दिया. ये कठोर तपस्या 12 साल तक चली. पार्वती के इस कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर महादेव ने उन्हें दर्शन दिया और इच्छा अनुसार उनको अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया. इसलिए हर साल महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए इस व्रत को करती हैं.

Hartalika Teej 2023 Live : सोलह श्रृंगार करने का चलन

सनातन परंपरा के अनुसार, विवाहित महिलाओं में सोलह श्रृंगार करने का चलन प्राचीन काल से रहा है. हरतालिका तीज मुख्य रूप से माता पार्वती को समर्पित हैं. इसलिए 16 श्रृंगार भी उन्हीं से जुड़े हुए हैं. हरतालिका तीज का पर्व देवी पार्वती और भगवान शिव के अटूट रिश्ते को ध्यान में रखकर मनाया जाता है. इस दिन 16 श्रृंगार करके माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा और व्रत करने से सुहागिन महिलाओं अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.

Hartalika Teej 2023 Live : तीज व्रत पूजन के लिए शुभ मुहूर्त

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज व्रत आज, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त....
Hartalika teej 2023 live: हरतालिका तीज व्रत आज, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त.... 2

पहला प्रहर - शाम 06 बजकर 23 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट तक

दूसरा प्रहर - रात 09 बजकर 02 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 12 बजकर 15 मिनट तक

तीसरा प्रहर - प्रात: 12 बजकर 15 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 03 बजकर 12 मिनट तक

चौथा प्रहर - प्रात: 03 बजकर 12 मिनट से 19 सितंबर को सुबह 06 बजकर 08 मिनट तक

Hartalika Teej 2023 Live : ‘ऊँ साम्ब शिवाय नमः’

‘ऊँ साम्ब शिवाय नमः’

’’ऊँ पार्वत्यै नमः

इस मंत्र शिव और पार्वती जी को एक साथ प्रसन्न कर इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

Hartalika Teej 2023 Live : ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय

घर में सुख- शांति और आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए

Hartalika Teej 2023 Live : महामृत्युंजय मंत्र    

'ऊं त्रयम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात्।'
ये एक ऐसा चमत्कारी मंत्र है, जिसका नित्य जाप करने से कुंडली में मौजूद दोष दूर हो जाते हैं.

Hartalika Teej 2023 Live : शिव गायत्री मंत्र का पाठ

ॐ तत्पुरुषाय विदमहे, महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्।'
शिव गायत्री मंत्र का पाठ सरल एवं अत्यंत प्रभावशील है. इस मंत्र का जाप हर किसी के लिए बहुत ही लाभदायक होता है.

Hartalika Teej Puja Vidhi: हरतालिका तीज व्रत पूजा विधि

  • हरतालिका तीज पर सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें.

  • जो महिलाएं सुबह पूजा करते हैं वह शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें.

  • हरतालिका तीज के सूर्यास्त के बाद शुभ मुहूर्त में पूजा श्रेष्ठ होती है.

  • पूजा से पहले सुहागिन स्त्रियां सोलह श्रृंगार कर बालू या शुद्ध काली मिट्‌टी से शिव-पार्वती और गणेश जी की मूर्ति बनाएं.

  • पूजा स्थल पर फुलेरा लगाएं. केले के पत्तों से मंडप बनाएं.

  • गौरी-शंकर की मूर्ति पूजा की चौकी पर स्थापित करें. गंगाजल, पंचामृत से उनका अभिषेक करें.

  • गणेश जी को दूर्वा और जनेऊ चढ़ाएं. शिव जी को चंदन, मौली, अक्षत, धतूरा, आंक के पुष्प, भस्म, गुलाल, अबीर, 16 प्रकार की पत्तियां आदि अर्पित करें.

  • मां पार्वती को सुहाग की सामग्री चढ़ाएं. अब भगवान को खीर, फल आदि का भोग लगाएं.

  • धूप, दीप लगाकर हरतालिका तीज व्रत की कथा सुनें. आरती कर दें.

  • रात्रि जागरण कर हर प्रहर में इसी तरह पूजा करें. अगले दिन सुबह आखिरी प्रहर की पूजा के बाद माता पार्वती को चढ़ाया सिंदूर अपनी मांग में लगाएं.

  • मिट्‌टी के शिवलिंग का विसर्जन कर दें और सुहाग की सामग्री ब्राह्मणी को दान में दें. प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद ही व्रत का पारण करें.

Hartalika Teej 2023 Live:  हरतालिका तीज में क्या दान करना चाहिए?

हरतालिका तीज के दिन चने और मसूर की दाल का दान अवश्य करें. इससे सुहागिन महिलाएं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है और उनकी जीवन में आ रही परेशानियां भी दूर हो सकती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं दान करने के बाद अपना हाथ साफ पानी से जरूर धोएं.

Hartalika Teej 2023 Live:  हरतालिका तीज का पूजा विधि

हरतालिका तीज की पूजा में फुलेरा का बहुत महत्व है. ये महादेव की पांच पुत्रियों का प्रतीक है. भोलेनाथ का दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल से अभिषेक कर, उन्हें चंदन, मौली, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र, आंक के पुष्प, भस्म, गुलाल, अबीर आदि अर्पित करें. साथ ही गणेश जी को दूर्वा और जनेऊ चढ़ाएं.

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज पूजा सामग्री

शिवलिंग बनाने के लिए तालाब या नदी की स्वच्छ मिट्‌टी, रेत का भी उपयोग कर सकते हैं. चंदन, जनेऊ, फुलेरा, पुष्प, नारियल, अक्षत 5 पान के पत्ते, 5 इलायची, 5 पूजा सुपारी, पांच लौंग, 5 प्रकार के फल दक्षिणा, मिठाई, पूजा की चौकी, धतूरे का फल, कलश, अभिषेक के लिए तांबे का पात्र, दूर्वा, आक का फूल, घी, दीपक, अगरबत्ती, धूप, कपूर, व्रत कथा पुस्तक, शिव को चढ़ाने के लिए 16 तरह के पत्ते - बेलपत्र, तुलसी, जातीपत्र, सेवंतिका, बांस, देवदार पत्र, चंपा, कनेर, अगस्त्य, भृंगराज, धतूरा, आम पत्ते, अशोक पत्ते. पान पत्ते, केले के पत्ते, शमी के पत्ते पूजन सामग्री में शमिल करें.

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज व्रत सुहाग की सामग्री

हरतालिका तीज में सुहाग की पिटारी का विशेष महत्व है, इसमें कुमकुम, मेहंदी, बिंदी, सिंदूर, बिछिया, काजल, चूड़ी, कंघी, माहौर समेत अन्य सुहाग की सामग्री शामिल करें.

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज की पूजा का ये है सही मुहूर्त

हरतालिका तीज पर पूजा के लिए सुबह 06 बजकर 07 मिनट से सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. वहीं प्रदोष काल में चार प्रहर की पूजा शाम 06 बजकर 23 मिनट से शुरू हो जाएगी.

Hartalika Teej 2023 Live: हरतालिका तीज व्रत पूजन के लिए शुभ मुहूर्त

पहला प्रहर - शाम 06 बजकर 23 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट तक

दूसरा प्रहर - रात 09 बजकर 02 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 12 बजकर 15 मिनट तक

तीसरा प्रहर - प्रात: 12 बजकर 15 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 03 बजकर 12 मिनट तक

चौथा प्रहर - प्रात: 03 बजकर 12 मिनट से 19 सितंबर को सुबह 06 बजकर 08 मिनट तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें