साहिबगंज (नवीन कुमार) : नगर परिषद परिसर में आज नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव हरि की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश स्तर पर दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन भूख हड़ताल का निर्णय लिया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार बिटिया की मौत पर उसे श्रद्धांजलि दी गयी. इसके साथ ही दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग की गयी.
झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के महामंत्री अनूप हरि ने बताया कि वे दैनिक कर्मियों का स्थायीकरण, निकाय में वर्षों से कार्यरत नगर प्रबंधक एवं अनुबंध कर्मियों का स्थायीकरण, निकाय में ठेका प्रथा को समाप्त करने एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपादान एवं अन्य अवकाश का भुगतान एवं पेंशन का भुगतान सरकारी कोष से करने की मांग कर रहे हैं.
झारखंड के निकाय कर्मी दो अक्टूबर को भूख हड़ताल पर रहेंगे. नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव हरि ने बताया कि पूरा देश गांधी जयंती मना रहा होगा और हम दलित-पिछड़े नगर परिषद सफाई व सभी कर्मी अपने वर्षों पुरानी मांग को लेकर भूख हड़ताल पर रहेंगे. 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सभी नगर परिषद कर्मी टोकन हड़ताल पर रहेंगे. श्री हरि ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से उनलोगों को काफी उम्मीदें हैं.
नगर परिषद परिसर में बैठक के बाद नगर परिषद कर्मियों ने उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. समिति के अध्यक्ष शिव हरि ने कहा कि हाथरस की बिटिया के हत्यारे और उन सभी दुष्कर्मियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले, जिन्होंने उसके साथ इतना जघन्य अपराध किया.
Also Read: झारखंड में अब सड़क किनारे हड़िया बेचती नहीं दिखेंगी महिलाएं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ये है संकल्प
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार 19 वर्षीय युवती की मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को ये घटना घटी थी.
मौके पर लक्ष्मण तांती, विष्णु कुमार, मनीष कुमार, पंचू हरि, आयुष कुमार, अनिल हरि, समझौता, चन्दी, सूरज हरिजन, प्रकाश हरिजन, विजय मंडल, राजेश मंडल, धर्मदेव हरि, महेश हरि, प्रभु हरि, संजय हरि, मुन्ना सिन्हा, मनी प्रकाश सिन्हा, सरवरी खातून, राजेश लाल हरि, किरण देवी, सुभाष सिंह, मनोज सिन्हा, सूरज हरि, सूरज पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra