20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग: हाई स्कूल परिसर में साफ-सफाई के नाम पर पेड़ों की कटाई, डीईओ ने शिकायत मिलने पर दिया जांच का आश्वासन

डीइओ उपेंद्र नारायण ने रविवार को बताया कि, लिखित शिकायत नहीं मिली है. उपेंद्र नारायण ने कहा कि साफ-सफाई के नाम पर पेड़ काटना नियम विरुद्ध है.

Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड के आरएन प्लस टू उच्च विद्यालय में साफ-सफाई के नाम पर बीते दिनों में कई पेड़ व पेड़ की मोटी-मोटी डालियां काट दी गयी. इसमें गुलमोहर व अन्य कीमती पेड़ शामिल है. इससे पहले 2022 में भी एक विशाल पेड़ को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया गया. स्कूल प्रबंधन ने पेड़ की कटाई से पहले वन विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया है. शिक्षा विभाग को भी जानकारी नहीं दी गयी है.

विद्यालय की स्थापना आजादी से पहले वर्ष 1945 में हुई

मालूम हो कि आरएन प्लस टू उच्च विद्यालय की स्थापना आजादी से पहले वर्ष 1945 में हुई है. यह लगभग तीन एकड़ में फैला है. स्कूल परिसर के भीतर और इसके आसपास दर्जनों अलग-अलग तरह के विशाल व औषधीय पेड़ लगे हैं. वर्तमान समय में अध्यनरत विद्यार्थियों की संख्या 1300 से अधिक है. इधर, स्कूल परिसर के भीतर पेड़ कटाई की शिकायत डीइओ से की गयी है.

नहीं मिली लिखित शिकायत

डीइओ उपेंद्र नारायण ने बताया कि, लिखित शिकायत नहीं मिली है. उपेंद्र नारायण ने कहा कि साफ-सफाई के नाम पर पेड़ काटना नियम विरुद्ध है. लिखित शिकायत मिलने पर जांच के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें