Hazaribagh News: हजारीबाग के कटकमसांडी में बीती रात बस और ट्रक की भिडंत हो गई. इस भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. उनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है. मरने वालों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल है.
ओडिसा जा रही थी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार साईंराम नामक बस गया से हजारीबाग के रास्ते ओडिसा जा रही थी. हजारीबाग चौपारण जीटी रोड दनुआ घाटी के पास टैंकर पलटने के कारण कई बसों ने रूट बदलते हुए कटकमसांडी-बहिमार रास्ते को चुना था. इसी बीच कनॉदापानी के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई.
बस में ओडिसा के थे सभी यात्री
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी यात्री ओडिसा के थे. इनकी संख्या 52 बतायी जा रही है. जबकि चार लोगों की मौत हो गई है. साईंराम नामक टूरिस्ट बस (ओड़ी 11 2615) गया से ओडिया जा रही थी. तभी कनॉदापानी के पास हजारीबाग से चतरा की ओर जा रहा सब्जी लदा ट्रक (एनएल 01 एसी 8472) टूरिस्ट बस को सीधी टक्कर मार दिया. आमने-सामने की टक्कर में टूरिस्ट बस और सब्जी लदा ट्रक भी पलट गया. दोनों वाहनों की टक्कर के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया.
सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस
मिल रही जानकारी के मुताबिक छोटे वाहन ने कटकमसांडी पुलिस को सूचना दी. इसके बाद कटकमसांडी थाना प्रभारी आनंद आजाद एवं एसआई गौतम कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए के लिए एम्बुलेंस से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग भेजा. जिन लोगों की मौत हुई है, उसमें मयूरभंज जिले के बोड़साही थाना क्षेत्र के मोनू तोड़े तथा अनु नायक पति पंचानन नायक शामिल है. वहीं अन्य मृतक की जानकारी नहीं मिल पायी है.