Kanpur: कानपुर स्थित हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (HBTU) से अब इंटरमीडिएट में 55 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं बीटेक कर सकेंगे. हालांकि बीटेक में प्रवेश लेने के लिए जेईई मेंस का स्कोर अनिवार्य है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस सत्र से बड़ा बदलाव किया है. इसका लाभ कानपुर सहित अन्य जगहों से यहां पढ़ने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को मिलेगा. अभी तक एचबीटीयू में जेईई मेंस के साथ इंटरमीडिएट में 60 फीसदी अंक अनिवार्य था. यह बदलाव सत्र 2023-24 से लागू कर दिया गया है. एचबीटीयू में पिछले वर्ष खाली रह गईं सीटों और छात्रों की समस्या को देखते हुए पहली बार इंटरमीडिएट के अंकों में बदलाव किया है.
कई छात्र जेईई मेंस की तैयारी के कारण इंटरमीडिएट में 60 फीसदी से कम अंक पाते हैं, जबकि उनका जेईई स्कोर अच्छा रहता है. ऐसे छात्रों की समस्या को देखते हुए विवि प्रशासन ने इंटरमीडिएट के अनिवार्य अंक को 60 से कम कर 55 फीसदी कर दिया है.
एचबीटीयू के डीन एकेडमिक्स प्रो. आनंद कुमार का कहना है कि दाखिले के लिए जेईई मेंस देना अनिवार्य है. इसी की रैंक के आधार पर काउंसिलिंग होगी और पंजीकरण के बाद दाखिला मिलेगा. मगर, इंटरमीडिएट में अब 60 फीसदी के बजाए 55 फीसदी अंक को योग्य माना जाएगा. इस सत्र से छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्णय का लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा.
Also Read: आगरा: यमुना में डूबे चार युवकों में से गोताखोरों ने दो के शव निकाले, अभियान जारी, शनिवार को हुआ था हादसा
प्रो. आनंद कुमार ने बताया कि पिछले साल 912 सीटों में से 250 सीटें खाली रह गई थीं. लेदर, बॉयोकेमिकल, ऑयल विभाग में तो न के बराबर दाखिले हुए थे. इसे देखते हुए विवि प्रशासन इस साल सोशल मीडिया पर भी अपने कोर्स, प्लेसमेंट व एल्युमिनाई का प्रचार-प्रसार करेगा. वहीं अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के हर विभाग की उपलब्धियों से अवगत भी कराया जाएगा.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी