25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब फ्री में करेंगे सिविल सर्विस की तैयारी, 4 जून को होगी ‘ सिविल सर्विस मार्गदर्शिका ‘ की प्रवेश परीक्षा

गरीब और कमजोर वर्ग से आने वाले मेधावी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के लिए अलीगढ़ के मालवीय पुस्तकालय द्वारा सराहनीय पहल की गई है.

अलीगढ़. गरीब और कमजोर वर्ग से आने वाले मेधावी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के लिए अलीगढ़ के मालवीय पुस्तकालय द्वारा संचालित ‘सिविल सर्विस मार्गदर्शिका’ वर्ष 2024 के लिए नया बैच प्रारंभ करने जा रही है. ‘सिविल सर्विस मार्गदर्शिका’आइएएस, पीसीएस की परीक्षा देने वालों वाले प्रतियोगी को निःशुल्क में तैयारी कराएगी. नए बैच के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यूपीपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा के लिये जिन युवाओं को कोचिंग दी जाएगी उनको चयन के लिए परीक्षा देनी होगी. परीक्षा स्थल मालवीय पुस्तकालय अलीगढ़ होगा.

बैच के चयन के लिए 10 जून को आएगा परीक्षा परिणाम

कोचिंग के नए बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है. परीक्षा के माध्यम से प्रतियोगी छात्रों का चयन किया जाएगा. कोचिंग में शामिल होने के लिए परीक्षा देनी होगी. फार्म मालवीय पुस्तकालय अलीगढ़ व यूनिक फोटो स्टेट जेल रोड के पास से निःशुल्क में लिया जा सकता है. स्क्रीनिंग टेस्ट पेपर (सामान्य अध्ययन) 150 बहुविकल्पीय प्रश्न का होगा. द्वितीय प्रश्न पत्र निबंधात्मक होगा. यह परीक्षा का 04 जून को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा का परिणाम 10 जून को जारी किया जायेगा.

मालवीय पुस्तकालय द्वारा संचालित ‘सिविल सर्विस मार्गदर्शिका’की शुरुआत तत्कालीन उपजिलाधिकारी तहसील कोल डॉ पंकज कुमार वर्मा ने की थी.सिविल सर्विस मार्गदर्शिका में निशुल्क कोचिंग लेने वाले 278 प्रतियोगी छात्र एवं छात्राओं का चयन विभिन्न सेवा में हो चुका है.

रिपोर्ट: आलोक सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें