21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना और मेदिनीपुर में अति भारी बारिश, कोलकाता में ऐसा है मौसम का हाल

मेदिनीपुर में अत्यधिक, तो बांकुड़ा, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना में अति से अति भारी बारिश होगी.

कोलकाता : मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत अलग-अलग हिस्सों में बारिश शुरू हो गयी है. यश चक्रवात के असर से अधिकतर जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है, जबकि कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होगी. मेदिनीपुर में कुछ जगहों पर अत्यधिक वर्षा हुई, जबकि बांकुड़ा, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना जैसे क्षेत्रों में अति वृष्टि से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. कोलकाता और नदिया जिलों में भी भारी बारिश होगी.

कोलकाता में अम्फान जैसा असर नहीं

मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि बुधवार दोपहर में चक्रवात ‘यश’ ओड़िशा के बालासोर के पास तट से टकरायेगा. चक्रवात का असर बंगाल पर तो पड़ेगा, लेकिन अम्फान जैसा प्रभाव नहीं रहेगा. उनका कहना है कि चूंकि अम्फान कोलकाता होकर गुजरा था, इसलिए ज्यादा क्षति हुई थी.

बांकुड़ा, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना और मेदिनीपुर में अति भारी बारिश, कोलकाता में ऐसा है मौसम का हाल

यश बालासोर के तट से टकरायेगा. इसलिए कम नुकसान होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के तटीय जिले पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना चक्रवात की चपेट में आ सकते हैं. बालसोर से कोलकाता की दूरी 200 किलोमीटर है. इस कारण इसका असर अगर होगा भी, तो यह अम्फान जितना शक्तिशाली नहीं रहेगा. न ही उतना नुकसान पहुंचा पायेगा.

Also Read: Yaas Cyclone Update West Bengal LIVE: दीघा में अशांत हुआ समंदर, ‘यश’ चक्रवात से पहले बंगाल में बवंडर, बैरकपुर में बारिश शुरू, देखें Video किस जिले में कितनी होगी हवा की रफ्तार

अलीपुर मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संजीव बंद्योपाध्याय ने कहा कि पूर्वी मेदिनीपुर जिले में हवा की गति 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी, जो बढ़कर 185 किलोमीटर तक पहुंच जायेगी. उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में 90-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जो बढ़कर 120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच जायेगी.

कोलकाता, हावड़ा और हुगली में 26 मई को हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे रहेगी और इसके बढ़कर 90 किलोमीटर तक पहुंचने की संभावना है. गंगा से लगे जिलों में 26 मई की शाम और 27 मई की सुबह 55 से 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलेगी और यह बढ़कर 75 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है.

Also Read: यश चक्रवात के दस्तक देने से पहले बंगाल में मची ऐसी तबाही, देखें Exclusive Photos, Video

उन्होंने कहा कि यश से पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में तूफान आयेगा. 26 और 27 मई को कोलकाता, मुर्शिदाबाद, मालदा, दक्षिण दिनाजपुर, झारग्राम, पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण-उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें