बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म बागबान तो लगभग सभी ने देखी होगी. ये फिल्म एक बड़ी सीख के साथ-साथ आपको इमोशनल कर देता है. इसमें दिखाया गया कि कैसे एक मां-बाप अकेले अपने चार बेटों का पालन-पोशन कर लेते हैं, वहीं बच्चे एक पेरेंट्स को नहीं रख पाते है. अब दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किये हैं. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म में उन्हें चार बच्चों की मां की भूमिका निभाने में कैसे झिझक हो रही थी.
हेमा मालिनी ने हाल ही में लेहरें रेट्रो संग बातचीत में बताया कि जब वह 50 वर्ष की थीं, तब उन्हें एक ब्रेक के बाद फिल्म ‘बागबान’ का ऑफर मिला था. वह इससे पहले कमल हासन की फिल्म ‘हे राम’ में नजर आई थीं. बागबान ने उनकी वापसी को चिह्नित किया, और बाद में उन्होंने 2004 में वीर-ज़ारा में एक बार फिर बिग बी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया. हालांकि बागवान फिल्म को लेकर अपनी झिझक पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपनी मां के साथ बैठी और इतनी परिपक्व भूमिका निभाने के बारे में चिंता व्यक्त की. हालांकि, मां ने जोर देकर कहा कि उन्हें कहानी की ताकत को पहचानते हुए इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए. अपनी मां के विश्वास को देखते हुए उन्होंने हामी भर दी.
इसी इंटरव्यू में हेमा ने महान फिल्म निर्माता राज कपूर से जुड़ी एक दिलचस्प घटना भी साझा की. उन्होंने खुलासा किया कि राज कपूर ने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के लिए उनसे संपर्क किया था. हालांकि, उस वक्त उनकी मां ने ये भविष्यवाणी की थी, कि इस फिल्म के लिए वो सही नहीं है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ना कह दिया और बाद में ज़ीनत अमान को शशि कपूर के साथ फिल्म बनाया गया. हेमा मालिनी की सबसे हालिया ऑन-स्क्रीन उपस्थिति फिल्म शिमला मिर्ची में थी, जहां उन्होंने राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह के साथ स्क्रीन साझा की थी.