17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की हेमंत सरकार युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह विफल : अनंत ओझा

झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास सहायक अध्यापकों (टेट पास) शिक्षकों के मामले को सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि अनुबंध शब्द को ही समाप्त कर देने, हर वर्ष पांच लाख नौकरी देने का वादा कर 2019 में सत्ता में आई सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में पूरी तरह फेल रही है.

साहिबगंज : शीतकालीन सत्र के तीसरा दिन राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य की वर्तमान इंडिया गठबंधन वाली झामुमो-कांग्रेस और राजद की सरकार ने सत्ता में आने के लिए 2019 में राज्य के पढ़े लिखे युवाओं को ठगने का काम किया है. अनुबंध शब्द को ही राज्य से हटा देने की बात कहने वाले हेमंत सोरेन की सरकार के चार वर्षों में जहां युवाओं को नौकरी और रोजगार नहीं मिला, वहीं अनुबंधकर्मियों का सपना भी टूट गया है. नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी खोखला साबित हुआ है. मेरे द्वारा सदन में लाये गए प्रश्न में सरकार ने एक भी नोकरी देने की बात नहीं स्वीकार किया हैं, सरकार ने सिर्फ उत्तर दिया कि नियुक्ति प्रक्रिया में हैं विज्ञापन निकाल दिया गया हैं ऐसे ही घुमाकर जवाब सिर्फ दिया गया हैं. कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार युवाओं के रोजगार के नाम पर सदन में चर्चा से भाग रही हैं. कहा कि मेरे द्वारा कार्यस्थगन के माध्यम से झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास सहायक अध्यापकों (टेट पास) शिक्षकों के मामले को सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि अनुबंध शब्द को ही समाप्त कर देने, हर वर्ष पांच लाख नौकरी देने का वादा कर 2019 में सत्ता में आई सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में पूरी तरह फेल रही है.

पूर्व राज्यसभा सांसद वृंदा करात आज साहिबगंज में

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद वृंदा करात, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, राज्य सचिव मंडल सदस्य मोहम्मद इकबाल सर्किट हाउस में सुबह 8:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे व 10:30 बजे लालबथानी हाट में अनसर्वे भूमि को लेकर सभा को संबोधित करेंगे व दो बजे कल्याणचक गोसाई गांव में कार्यकर्ता से बैठक कर 3:30 बजे उधवा प्रखंड के पियारपुर दियारा में सभा को संबोधित कर पाकुड़ की ओर प्रस्थान करेंगे व 21 दिसंबर को बरहरवा प्रखंड के श्रीकुंड मैं सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी लोकल कमेटी सचिव श्यामसुंदर पोद्दार ने दी.

Also Read: साहिबगंज : बोल्डर सप्लाइ मामले की सुनवाई अब 6 फरवरी को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें