कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के अरकोसा गांव की पूजा देवी और कोडरमा प्रखंड की जरगा पंचायत स्थित कझाटांड की पार्वती देवी को एक बार फिर बड़े स्तर पर सम्मान मिलेगा. गत चार मार्च को नयी दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पार्वती देवी को व जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूजा देवी को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से नवाजा था, वहीं अब राज्य स्तर पर भी इन दोनों महिलाओं को सम्मान मिलेगा.
इसके लिए दोनों को बुधवार को रांची बुलाया गया है. विश्व जल दिवस पर विधानसभा परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जल संसाधन विभाग के मंत्री कोडरमा की पार्वती व पूजा के साथ ही रांची की मुन्नी देवी को सम्मानित करेंगे. इसको लेकर राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के मुख्य अभियंता सह कार्यकारी निदेशक ने पत्र लिखा है़.
इसके तहत विश्व जल दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जल संरक्षण की दिशा में काम करने वाली रांची के पिठोरिया की मुखिया मुन्नी देवी, कोडरमा के जरगा की पंसस पार्वती देवी व अरकोसा की वार्ड सदस्य पूजा देवी को सम्मानित किया जायेगा. पार्वती ने अपने गांव में ग्रामीणों की मदद से जहां जल संरक्षण की दिशा में बेहतर काम किया है, वहीं पूजा ने ओडीएफ प्लस के तहत प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने में अहम भूमिका निभायी थी़ मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान मिलने की बात से एक बार फिर दोनों महिलाएं उत्साहित हैं. कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने इस पर खुशी जतायी है.