नेपाल
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हिंदी भाषा बोली जाती है. नेपाल की आधिकारिक भाषा नेपाली है लेकिन यहां मैथली, भोजपुरी और हिंदी भाषी लोगों की संख्या भी अधिक है. नेपाल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आसानी से यहां हिंदी बोल सकते हैं और जगह-जगह को घूम सकते हैं.
सिंगापुर
माना जाता है कि करीब 500 साल तक सिंगापुर ग्रेटर इंडिया का हिस्सा रहा है और इसी कारण यहां अधिक संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद हैं. यहां तमिल भाषा को राजभाषा का दर्जा मिला हुआ है. घूमने के लिहाज से भी ये देश एक बेहतरीन टूरिस्ट लोकेशन माना जाता है.
मॉरिशस
मॉरिशस में भी काफी संख्या में लोग हिंदी में बात करते हैं. जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था, तब अंग्रेजों ने कई भारतीय लोगों को भारत से मॉरिशस मजदूरी के लिए भेजा था. भारत के आजाद होने के बाद भी ये लोग नहीं लौटे. मॉरिशस में ही बस गए. इतना ही नहीं, यहां बड़ी तादाद में रह रहे हिंदू मूल के लोग हिंदू त्योहार भी धूमधाम से मनाते हैं.
फिजी
एक छोटा सा देश फिजी है, जहां उत्तर पूर्वी भारत के लोग आकर बस गए. इस देश में रहने वाले भारतीय अवधि, भोजपुरी, मगही और हिंदी बोलते हैं. हिंदी भाषा का चलन होने के कारण यहां सफर के दौरान आसानी से लोग हिंदी बोल और समझ सकते हैं. फिजी की चार आधिकारिक भाषाएं हैं, जिनमें से एक हिंदी भाषा भी है.
इन देशों में भी हिंदी
इन देशों के अलावा श्रीलंका, मालदीव, थाईलैंड, चीन, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, भूटान, म्यांमार, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, यमन, युगांडा, कनाडा जैसे देशों में भी अब लोग हिंदी भाषा को समझते और बोलते हैं.