25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HMD की स्मार्टफोन सेगमेंट में होगी एंट्री, इस दिन को लॉन्च होगा पहला फोन

एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, IMEI डेटाबेस पर नौ HMD फोन भी सामने आए हैं जो उनके अस्तित्व की पुष्टि करते हैं लेकिन इन फोन के बारे में अभी तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी सामने नहीं आई है. हम MWC इवेंट से पहले आने वाले हफ्तों में HMD फोन के बारे में अधिक जानकारी सुनने मिल सकती हैं.

HMD New Phones and Gadgets Comming Soon in MWC 2024: एचएमडी ( HMD) ने आगामी कार्यक्रम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ( MWC) 2024 के लिए एक आधिकारिक मीडिया इंवाइट भेजा है. आपको जानकारी के लिए बती दें कि यह 25 फरवरी, रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे सीईटी एमडब्ल्यूसी बार्सिलोना में होने वाला है. आमंत्रण पोस्टर पर लिखा हुआ है कि ‘कुछ नया आ रहा है.’ आपको यह भी बताते चले कि HMD कंपनी ने हाल ही में NokiaMobile की साइट का नाम भी बदलकर HMD कर दिया है और एक वीडियो के जरिए आगामी डिवाइस की झलक दिखाई है. इससे साफ है कि जल्द ही मोबाइल की दुनिया में HMD ब्रांड के फोन और कई अन्य प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे. एचएमडी कंपनी एमडब्ल्यूसी में हिस्सा ले रही है तो ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी अपने ब्रांड के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.


टिकाऊ, फास्ट और सिक्योर फोन बनाएगा एचएमडी

एचएमडी (HMD) का लक्ष्य ऐसे फोन बनाना है जो टिकाऊ, मजेदार, फास्ट, सिक्योर और किफायती हों. कंपनी के पहले फोन की लीक हुई तस्वीर रंगीन विकल्पों में दिखाती हैं. इसके अतिरिक्त, इसने OIS सपोर्ट के साथ 108MP प्राइमरी कैमरे की भी पुष्टि की है. डिजाइन हमें नोकिया लूमिया वाइब्स देता है. इवान ब्लास के अनुसार, छह फोन्स कोडनेम के साथ पाइपलाइन में होंगे. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, नौ एचएमडी ( HMD) स्मार्टफोन भी आईएमईआई डेटाबेस पर सामने आए हैं जो उनके लॉन्चिंग की पुष्टि करते हैं लेकिन अन्य कोई महत्वपूर्ण डिटेल्स नहीं पता चला हैं. हमें MWC इवेंट से पहले आने वाले हफ्तों में HMD फोन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

Also Read: Nokia ब्रांड के प्रॉडक्ट्स का एक्सपोर्ट बढ़ाएगी HMD Global
HMD ला रहा है 9 फोन

एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, IMEI डेटाबेस पर नौ HMD फोन भी सामने आए हैं जो उनके अस्तित्व की पुष्टि करते हैं लेकिन इन फोन के बारे में अभी तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी सामने नहीं आई है. हम MWC इवेंट से पहले आने वाले हफ्तों में HMD फोन के बारे में अधिक जानकारी सुनने मिल सकती हैं.

Also Read: Nokia का सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 16GB रैम और Snapdragon 480 प्लस चिपसेट से लोडेड, जानें कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें