20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey World Cup 2023: कप्तान ब्रिंकमैन के 2 गोल से नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर जीता कांस्य

हॉकी वर्ल्ड कप का समापन हो चुका है. जर्मनी तीसरी बार विश्व चैंपियन बना है. दूसरे नंबर पर बेल्जियम की टीम रही. वहीं नीदरलैंड ने कांस्य पदक जीता. नीदरलैंड ने दुनिया की नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया. इधर, फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मैच का फैसला सडन डेथ में हुआ.

भुवनेश्वर : कप्तान लिंकमैन थियरे ब्रिंकमैन के दो बेहतरीन मैदानी तथा यिप येनसन के चौथे पेनल्टी पर कॉर्नर दागे ड्रैग फ्लिक से दागे गोल की बदौलत पिछले बार की उपविजेता दुनिया की दूसरे नंबर की टीम नीदरलैंड ने एक गोल से पिछड़ने के बाद दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को रविवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गये तीसरे स्थान के मैच में 3-1 से हराकर 15वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में कांसा अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल जेरमी हेवर्ड ने दागा.

पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता था कांस्य पदक

पिछली बार कांसा जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार को मिली पराजय के साथ एक पायदान नीचे खिसक चौथें स्थान पर रह गयी. नीदरलैंड की टीम ने जीत के बाद आरेंज ड्रेस में मैदान में मौजूद अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने के मैदान का चक्कर लगाया. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में मिले तीन में से एक पेनल्टी कॉर्नर को बदला जबकि नीदरलैंड ने कुल मिले चार में से एक पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा.

Also Read: Hockey World Cup 2023: जर्मनी तीसरी बार बना वर्ल्ड चैंपियन, पूर्व विजेता बेल्जियम को रोमांचक मुकाबले में हराया
रणनीति बदलकर जीता नीदरलैंड

लेकलन शॉर्प, एडी ओकेनडन ने बाएं छोर से पहले ही मिनट से हमलों का तांता बांध दिया. जेरमी हेवर्ड ने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से 11वें मिनट में गोल कर ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला. नीदरलैंड ने दूसरे क्वार्टर में रणनीति बदली. नीदरलैंड के कप्तान थियरे ब्रिंकमैन, पीटर टैरेंजस और जोरिट क्रून ने परस्पर तालमेल से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के किले में बराबर सेंध लगायी.

अंत में 3-1 से जीता नीदरलैंड

यिप येनसन ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से गोल कर नीदरलैंड को एक-एक की बराबरी दिला दी. कप्तान थियरे ब्रिंकमैन ने दो मिनट बाद ऑस्ट्रेलिया के टिम होवर्ड को छका गोल कर नीदरलैंड की बढ़त 2-1 कर दी. बाएं से थिज वान डेम के बझ़िया क्रास पर कप्तान थियर ब्रिंकमैन ने सभाला और मैच के 39वें मिनट में बहुत ही नफासत से गेंद को गोल में डालकर नीदरलैंड की बढ़त 3-1 कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें