14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey World Cup: हॉकी विश्व कप का रंगारंग आगाज, 14 से 22 तक राउरकेला की धरती पर होगा सितारों का जमावड़ा

पहले दिन दिशा पाटनी, सुखविंदर सिंह, तो अंतिम दिन सोनू निगम व नीति मोहन देंगे अपनी प्रस्तुति. सेक्टर-13 के प्रतिमा मिलन मैदान में सिटी फेस्ट में परफाॅर्म करेंगे देश-विदेश के जाने-माने कलाकार.

कटक: हॉकी विश्व कप का बुधवार को रंगारंग आगाज हुआ. मुकाबले शुक्रवार से खेले जायेंगे. इस दौरान ओड़िशा के कटक स्थित बाराबाती स्टेडियम में बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दिशा पटानी सहित देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने हॉकी विश्व कप 2023 के आधिकारिक गाने ‘हॉकी है दिल मेरा’ को गाया, जिसे उन्होने ही कंपोज किया है. इस गाने को प्रीतम ने 11 अन्य गायकों के साथ स्टेज पर प्रस्तुति दी. उद्घाटन समारोह में ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष मोहम्मद तैयब इकराम सहित कई लोग मौजूद रहे.

14 से 22 तक राउरकेला की धरती पर होगा सितारों का मिलन

आगामी हॉकी वर्ल्ड कप को लेकर शहर में राउरकेला सिटी फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत आगामी 14 से 22 जनवरी तक राउरकेला की धरती पर सितारों का मिलन होगा. सेक्टर-13 के प्रतिमा मिलन मैदान में आयोजित सिटी फेस्ट में देश-विदेश के जाने-माने कलाकार परफाॅर्म करेंगे. इस सिटी फेस्ट में शामिल होने के लिए टिकट की व्यवस्था की गयी है.

फेस्ट में ये कलाकार करेंगे शिरकत

फेस्ट में 14 जनवरी को पहले दिन दिशा पाटनी, सुखविंदर सिंह, ब्लैक स्वान, रैपर बिग डील, 15 जनवरी को दूसरे दिन बेनीदयाल, प्रिंस डांस ग्रुप, अनन्या नंद, 16 जनवरी को तीसरे दिन लिसा मिश्रा, रितुराज मोहंती, 17 जनवरी को चौथे दिन कबीर कैफे, इंडियन ओसियन, 18 जनवरी को पांचवें दिन नव्या ज्योति, थाइकुदम ब्रिज, डीजे प्रवीण नायर, 19 जनवरी को छठे दिन कैलाश खेर, सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहु, ओडिशी नृत्य मंडली, 20 जनवरी को सातवें दिन अमित त्रिवेदी, गुंजन डांस एकेडमी, 21 जनवरी को आठवें दिन सलीम-सुलेमान, मयूरभंज छऊ डांस ग्रुप तथा 22 जनवरी को नौवें दिन सोनू निगम व नीति मोहन परफाॅर्म करेंगे. प्रत्येक दिन यह कार्यक्रम शाम के चार बजे से रात के 11 बजे तक चलेगा. जिसमें स्टारी नाइट, नाइट बाजार, फ्रूट जोन, एमुजमेंट जोन, स्टोरी टेलिंग व स्पोर्ट्स जोन का अनूठा समागम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें