20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी वर्ल्ड कप: देशभक्ति के रंग में रंगा मेजबान राउरकेला, गालों पर स्टीकर और हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे लाेग

हॉकी वर्ल्ड कप-2023 के आगाज के दिन ही भारत बनाम स्पेन का मैच होने को लेकर इस मैच के लिए टिकट हासिल करने वाले युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया. इनमें से कई युवा ओडिशा, इंडिया लिखी नीले रंग की जर्सी पहनकर मैच देखने पहुंचे थे.

राउरकेला, जगन्नाथ महतो: एफआइएच ओडिशा मेंस हॉकी वर्ल्ड कप- 2023 के आगाज पर 13 जनवरी, शुक्रवार को मेजबान राउरकेला देशभक्ति के रंग में रंगा रहा. वर्ल्ड कप के आगाज के दिन ही भारत का मैच होने से देश को दोबारा विश्व विजेता बनते देखने की दुआ के साथ शहर के खेल प्रेमी तिरंगा लेकर बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में प्रवेश के लिए कतार में खड़े होकर अपनी- अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे. इस वर्ल्ड कप को लेकर छोटे-छोटे बच्चों व महिला, युवाओं में भी गजब का उत्साह देखा गया. इनमें से अधिकांश हाथ में तिरंगा, माथे पर आइ लव इंडिया का बैंड व गालों पर तिरंगा का सिंबल लगाकर भारत की जीत के लिए वी फॉर विक्टरी का सिंबल दिखाते नजर आये. गांव

कतार में खड़े युवाओं ने टिकट दिखाकर किया अपने उत्साह का इजहार

हॉकी वर्ल्ड कप-2023 के आगाज के दिन ही भारत बनाम स्पेन का मैच होने को लेकर इस मैच के लिए टिकट हासिल करने वाले युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया. इनमें से कई युवा ओडिशा, इंडिया लिखी नीले रंग की जर्सी पहनकर मैच देखने पहुंचे थे. कतार में खड़े रहने के दाैरान जैसे ही इनकी नजर मीडिया कर्मियों पर पड़ी तो वे अपना टिकट दिखाकर अपने उत्साह का इजहार करते नजर आये. उनके इस उत्साह को अपने-अपने कैमरे में कैद करने के लिए प्रेस फोटोग्राफर बार-बार अपने कैमरे का फ्लैश चमकाकर उनकी तस्वीर लेते नजर आये.

मासूम बच्चों में भी दिखा अपने देश की टीम के प्रति प्यार

हॉकी वर्ल्ड कप का आनंद लेने के लिए स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए बने गेटों पर कई मासूम नौनिहाल भी अपने परिजनों के साथ कतार में खड़े देखे गये. इनमें से कइयों ने अपने माथे पर आइ लव इंडिया का बैंड पहन रखा था. साथ ही इन नौनिहालों के साथ उनके परिजनों के गालों पर भी तिरंगा का सिंबल इस वर्ल्ड कप में देश की जीत को लेकर उनकी भावना को दर्शाता रहा. साथ ही यह नौनिहाल अपने नन्हे हाथों से वी फॉर विक्टरी का सिंबल बनाकर अपनी टीम की जीत की दुआ करते नजर आये.

लंबी कतार में खड़े रहने के बाद भी चेहरे पर शिकन नहीं

हॉकी वर्ल्ड कप में मैचों के लिए निर्धारित समय से दो घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश होने का नियम होने के दाैरान शाम पांच बजे इंग्लैंड बनाम वेल्स तथा शाम के सात बजे भारत बनाम स्पेन के मैच को लेकर दो घंटों के पहले से भी स्टेडियम के अलग-अलग गेटों पर लोगों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. हॉकी वर्ल्ड कप देखने का अवसर मिलने के साथ-साथ टीम इंडिया को चीयर अप करने का सुनहरा अवसर मिलने से लंबी कतार में खड़े लोगों के चेहरे पर किसी प्रकार की कोई शिकन देखने को नहीं मिली.

स्टेडियम के हर गेट पर तैनात रहे वॉलंटियर

इस हॉकी वर्ल्ड कप के आगाज के दिन स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के लिए प्रत्येक गेट पर वॉलंटियर की व्यवस्था की गयी. इसमें टिकट देखने के बाद ये वॉलंटियर दर्शकों को उनके टिकट पर अंकित सीट नंबर व फ्लोर के अनुसार वहां तक जाने के लिए मदद करते नजर आये. साथ ही स्टेडियम में मौजूद दर्शक सुविधा के बारे में भी जानकारी देते रहे.

तिरंगा लेकर टीम इंडिया का समर्थन करते नजर आये युवा

हॉकी वर्ल्ड कप के पहले दिन शुक्रवार को स्टेडियम के अलग-अलग गेट से अंदर प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया. कतार में खड़े होकर इंतजार करने के दौरान ये युवा तिरंगा लेकर, गाल पर तिरंगा का सिंबल लगाने के साथ-साथ वी फॉर विक्टरी का सिंबल बनाकर टीम इंडिया की जीत की दुआ करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें