10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022: झारखंड में होली में दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस पर हमला, कम नहीं रहा तनाव, कैंप कर रही पुलिस

Holi 2022: तोपचांची थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में शुक्रवार को एक विशेष समुदाय के द्वारा होली की टोली का रास्ता रोके जाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गये थे. इस दौरान बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू के वाहन पर हमला कर दिया गया था. तनाव अभी भी कायम है.

Holi 2022: झारखंड के धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में होली को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव अभी भी कायम है. एक समुदाय विशेष द्वारा पुलिस पदाधिकारी पर हमला भी कर दिया गया था. इसमें वह चोटिल हो गयी थीं. पदाधिकारी अभी भी गांव में कैंप कर रहे हैं. गांव में बाहर से आने या यहां से बाहर जाने वालों पर पुलिस नजर रख रही है.

दो समुदाय के लोग आमने-सामने

तोपचांची थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में शुक्रवार को एक विशेष समुदाय के द्वारा होली की टोली का रास्ता रोके जाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गये थे. इस दौरान बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू के वाहन पर हमला के बाद आज शनिवार को एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, एलआरडीसी सतीश चंद्रा, बीडीओ राजेश एक्का, सीओ विकाश कुमार त्रिवेदी, सर्किल इंस्पेक्टर शारदा रंजन सिन्हा, थानेदार सुरेश मुंडा दल-बल के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं.

Also Read: Holi 2022: होली में दो समुदायों में तनातनी, पुलिस ने मोर्चा संभाला, तो कर दी पत्थरबाजी, एसडीपीओ चोटिल

तनाव के बीच गांव में कैंप कर रहे पदाधिकारी

गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. एसडीपीओ पर हमले के बाद पुलिस आक्रोशित है. गांव में बाहर से आने वाले व बाहर जाने वाले पर पूरी तरह से पाबंदी है. पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. गांव में तनाव को देखते हुए पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. धनबाद ज़िले के तोपचांची, राजगंज, हरिहरपुर, बाघमारा, कतरास, बरवाअड्डा, बाघमारा, बरोरा, भाटडीह, सोनारडीह, महुदा समेत कई थानों की पुलिस व मजिस्ट्रेट गांव में मौजूद हैं.

Also Read: झारखंड में अपराधियों का दुस्साहस, ईंट भट्ठा से मिस्त्री का कर लिया अपहरण, 4 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं

पुलिस पर कर दिया था हमला

आपको बता दें कि धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र की श्रीरामपुर पंचायत में शुक्रवार शाम पांच बजे दो समुदाय के लोग आपस में उलझ गये. मामला होली से जुड़ा है. होली की टोली पंचायत में ढोल, झाल, करताल आदि लेकर भ्रमण कर श्रीरामपुर चौराहे पर मटकी फोड़ने जा रही थी, तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने गांव में मस्जिद होकर गुजरने से मना कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में एक समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस ने इन्हें खदेड़ा. इसके बाद पदाधिकारी गांव से निकल रहे थे, वैसे ही घरों और घर की छतों से पत्थरबाजी की जाने लगी. इसमें एसडीपीओ निशा मुर्मू घायल हो गयी हैं. इनका इलाज चल रहा है.

प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत

स्थिति तनावपूर्ण होने पर सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू, तोपचांची थानेदार सुरेश मुंडा, हरिहरपुर थानेदार योगेश महतो, राजगंज थानेदार संतोष कुमार, कतरास थानेदार रंधीर सिंह आदि दल बल के साथ गांव पहुंचे थे और मामले को शांत करवाया था. दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों की आपसी सुलह से रात दस बजे निर्णय लिया गया था कि मस्जिद के आगे वाले टोला में जिनका घर है, वे पैदल पांच की संख्या में पुलिस सुरक्षा में जा सकते हैं. एसडीपीओ, सीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार की गाड़ी जैसे गांव में पहुंची थी. छत पर से व घरों के अंदर से पत्थर की बौछार होने लगी. सभी गाड़ियां पीछे की ओर भागीं. उसी दौरान एसडीपीओ निशा मुर्मू हूटर बजाते हुए आगे बढ़ीं तो पत्थर चलाने वालों ने पूरी गाड़ी को पत्थर मारकर चूर कर दिया. इस हादसे में वह चोटिल हो गयीं.

रिपोर्ट: दीपक पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें