Sushant Singh Rajput death, Amit Shah forwards request of CBI enquiry to concerned ministry: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते महीने के 14 तारीख को आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन को अब एक महीना बीत गया है. लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. हालांकि पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है. फैंस ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर बिहार के पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने भी गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी. अब इस पर गृह मंत्री के तरफ से जवाब भेजा गया है.
सांसद पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘अमित शाह जी आप चाहें तो इस मामले की सीबीआई जांच हो सकती है. इसे टाले नहीं.’ पप्पू यादव को भेजे जवाब में अमित शाह ने लिखा है कि ये मामला कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से सम्बंधित है इसलिए ये पत्र सम्बंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया जा रहा है.
अमित शाह जी आप चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की CBI जांच हो सकती है। इसे टालें नहीं!
बिहार के गौरव फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की संदिग्ध मृत्यु की CBI जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी को पत्र लिख आग्रह किया था।
उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है। pic.twitter.com/MWsFBFNN8p
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 14, 2020
वहीं, कुछ दिन पहले भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस मामले की जांच के लिए एक वकील नियुक्त किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैंने इशकरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रॉसेस शुरू करने के लिए कहा है.’ इस बारे में इशकरण ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि सुशांत के सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों जैसे सीसीटीवी, लैपटॉप, फोन आदि को फॉरेंसिक जांच के लिए संरक्षित किया जाए ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल सके.
I have asked Ishkaran to process Rajput alleged suicide matter for a possible CBI case or PIL or Criminal complaint case.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 9, 2020
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने 35 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इससे पहले, सुशांत के पिता, उनकी तीन बहनें, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, दोस्त मुकेश छाबड़ा और महेश शेट्टी, सिद्धार्थ पिठानी- उनके दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर; केशव – उनके रसोइये, मो शेख, शकील हुसैन, उदय सिंह गौरी – बिजनेस मैनेजर, राधिका निहलानी- पीआर मैनेजर; कुशाल ज़वेरी – उनके पहले टीवी सीरियल निर्देशक और अब उनके मैनेजर, दोस्त रोहिणी अय्यर, संजय श्रीधर – चार्टर्ड एकाउंटेंट, दिल बेचारा सह-कलाकार संजना सांघी, यशराज फिल्म्स के दो पूर्व सदस्यों ने पुलिस को बयान दिए.
बता दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी. उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें इंसाफ दिलाने की बात कर रहे हैं. उनके फैंस यह बात मानने को तैयार ही नहीं है कि इतना जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान ऐसा कठोर कदम कैसे उठा सकता है. राजपूत ने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राब्ता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था.
Posted By: Divya Keshri