Honda Elevate SUV Launched in India: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी लेटेस्ट एलिवेट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. देश भर में ब्रैंड की अलग-अलग डीलरशिप पर आज से एसयूवी की डिलीवरी शुरू भी कर दी गई है. नई Honda Elevate जापानी व्हीकल मैन्युफैक्चरर द्वारा ज्यादा सफल और अत्यधिक लाभदायक मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट का लाभ उठाने की एक कोशिश है, जिस पर अब तक कोरिया की Hyundai Creta और Kia Seltos का बोल-बाला रहा है. हालांकि, Maruti Suzuki Grand Vitara ने दिखाया है कि कार मार्केट अधिक मॉडलों के लिए अभी भी खुला हुआ है, खासकर लंबे समय से इस्टैब्लिशड ब्रैंड्स के लिए. इस सेगमेंट में कई अन्य अन्य राइवल्स भी हैं जिनमें Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Toyota Urban Cruzer Hyryder के साथ-साथ नई Citroen C3 Aircross शामिल हैं. तो चलिए Honda Elevate से जुड़ी सभी मुख्य बातों को विस्तार से जानते हैं.
Honda Elevate, जिसे ‘अर्बन फ्रीस्टाइलर’ के कान्सेप्ट के तहत डेवलप किया गया है, एक मिड साइज़ एसयूवी है और इसे थाईलैंड में स्थित होंडा आर एंड डी एशिया पैसिफिक सेंटर द्वारा डेवलप किया गया है. इसकी लंबाई 4312mm, चौड़ाई 1790mm, ऊंचाई 1650mm, व्हीलबेस 2650mm है. नई एलिवेट में एलईडी डीआरएल और एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ फुल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और टू-टोन फिनिश डायमंड कट R17 साइज अलॉय व्हील दिए गए हैं. बता दें कस्टमर्स की अलग-अलग प्राथमिकताओं और पसंद को पूरा करने के लिए एलिवेट को सिंगल-टोन और डुअल-टोन में कई कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा.
Elevate 1.5L i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन द्वारा पावर्ड है जो 89 kW (121 PS) पावर और 145 Nm पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है, कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ जोड़ा है. यह MT और CVT इकाइयों के लिए क्रमशः 15.31 kmpl और 16.92 kmpl की फ्यूल इकॉनमी प्रोवाइड कर सकता है.
इस कार के कैबिन फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको 458L पर क्लास-लीडिंग कार्गो स्पेस, 7-इंच हाई-डेफिनिशन फुल कलर टीएफटी मीटर क्लस्टर, एक नया फ्लोटिंग टाइप 10.25 इंच इन-प्लेन स्विचिंग हाई-डेफिनिशन रिज़ॉल्यूशन एलसीडी टच-स्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो और वायरलेस स्मार्टफ़ोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. केवल यहीं नहीं, इसके अलावा, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच पैड के साथ शानदार ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री इस कार के प्रीमियमनेस को और भी ज्यादा बढ़ा देती है. बता दें होंडा एलिवेट होंडा कनेक्ट से भी इक्विप्ड है. एक कनेक्टेड कार एक्सपीरियंस जो यूजर्स को कार को दूर से कंट्रोल करने और जरूरी सूचनाओं के साथ अपडेट रहने की अनुमति देता है.
Honda Elevate के सैफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको होंडा सेंसिंग के एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित ऐक्टिव और पैसिव सैफ्टी टेक्नोलॉजी की एक विस्तृत रेंज से इक्विप्ड है. एलिवेट एसीई बॉडी स्ट्रक्चर, 6 एयरबैग, लेनवॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ व्हीकल स्टेबलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी-एंगल रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX संगत रियर से इक्विप्ड है.
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी लेटेस्ट ग्लोबल एसयूवी, होंडा एलिवेट को भारत में 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. होंडा एलिवेट की कीमत टॉप वेरिएंट के लिए 15,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. एलिवेट मिड साइज एसयूवी की डिलीवरी आज से देश भर की डीलरशिप पर शुरू हो जाएगी. होंडा एलिवेट 4 ट्रिम्स और 2 गियरबॉक्स ऑप्शन में 7 वेरिएंट में उपलब्ध है, इनमें SV, V, VX और ZX और MT और CVT यूनिट्स शामिल हैं.