13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda का सबसे पावरफुल और स्टाइलिश स्कूटर लॉन्च, Activa भी इसके आगे फेल!

यह अपनी स्टाइलिश अपीयरेंस के साथ-साथ कई दमदार फीचर्स से लैस है. यही नहीं, यह कंपनी का सबसे शक्तिशाली स्कूटर भी है. होंडा के 160cc प्रीमियम स्कूटरों की बात करें तो कंपनी ने Honda ADV 160, Click 160 को भी पेश किया था.

Honda Stylo 160 most powerful and stylish scooter launched Activa also fails in front of it.

होंडा भारतीय स्कूटर बाजार में अपना दबदबा कायम रखे हुए है. हर महीने होंडा एक्टिवा की 1 लाख से अधिक यूनिट्स बिकती हैं. इस स्थिति को और मजबूत करने के लिए, कंपनी ने एक नया स्कूटर स्टाइलो 160cc (Honda Stylo 160cc) लॉन्च किया है.

Also Read: Honda Activa Electric इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बाप! जिसके लॉन्च होते ही सबकी बोलती हो जाएगी बंद

हीरो की सबसे शक्तिशाली स्कूटर

यह अपनी स्टाइलिश अपीयरेंस के साथ-साथ कई दमदार फीचर्स से लैस है. यही नहीं, यह कंपनी का सबसे शक्तिशाली स्कूटर भी है. होंडा के 160cc प्रीमियम स्कूटरों की बात करें तो कंपनी ने Honda ADV 160, Click 160 को भी पेश किया था.

Also Read: Ather 450 Apex ने बढ़ाई OLA की टेंशन, महज तीन सेकेंड में 40kmph की पकड़ेगी रफ्तार!

कई दमदार फीचर्स

नया Stylo 160 एक नियो-रेट्रो लुक के साथ आता है. इसे खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. स्टाइलो 160cc रेट्रो लुक के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है.

  • इसमें LED हेडलैंप

  • LED DRL

  • LED टेल लैंप

  • कीलेस स्टार्ट फंक्शन

  • कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS)

  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)

  • अलॉय व्हील

  • समान रंग के ORVM और रंगीन फ्लोर बोर्ड शामिल हैं.

Also Read: OLA Electric के सफलता की धमाकेदार कहानी! एक साल में 6 गुणा हुई आय

कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन की बात करें तो Honda Stylo 160 ग्लैम बेज, रॉयल मैट ब्लैक, ग्लैम रेड और रॉयल ग्रीन कलर में उपलब्ध है. ABS ऑप्शन के साथ आने वाली हाई-स्पेक रॉयल वेरिएंट थोड़ी महंगी होने की संभावना है. इनमें ब्राउन कलर के फ्लोर बोर्ड और सीट कवर मिलते हैं.

Also Read: TVS iQUBE खरीदने से पहले जान लें ये 10 खास बातें!

​​पावरट्रेन और माइलजे

जहां तक ​​पावरट्रेन की बात है, Honda Stylo 160 एक सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो लगभग 16 bhp की मैक्सिमम पावर और 15 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका माइलेज 45 Kmpl है. यह Hero Zoom 160 और Yamaha Aerox 155 के समान है.

स्कूटर के कंपोनेंट्स

स्कूटर के कंपोनेंट्स की बात करें तो इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील, चौड़े टायर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और भी बहुत कुछ होने की संभावना है. इसमें एक बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस भी मिल सकता है. केवल रॉयल वेरिएंट में सिल्वर पेंटेड ग्रैब रेल और सिल्वर फ्रंट फोर्क मिलते हैं.

Also Read: Ather Family Scooter: अब एक साथ 5 लोग करेंगे इस स्कूटर की सवारी, नहीं कटेगा कोई चालान!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें