14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राजील के बाद भारत में धूम मचाने आई होंडा की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक, जानें क्या है खूबी

थेनॉल मिश्रित ईंधन को फ्लेक्स-फ्यूल कहा जाता है. फ्लेक्स-फ्यूल वाली गाड़ियों में जब ई85 इंजन कहा जाता है, तो इसका मतलब यह होता है कि जब कोई वाहन ई85 इंजन वाला है, तो वह इंजन 85 फीसदी तक इथेनॉल के साथ और बाकी 15 फीसदी पेट्रोल के साथ चल सकता है.

Honda CB300F Flex-Fuel Bike: दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 चल रहा है. इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2024 को की गई है. इस ऑटो एक्सपो में 800 से अधिक कंपनियां प्रोडक्ट्स को शोकेस कर रही हैं. इनमें 50 से अधिक विदेशी कंपनियां शामिल हैं. इन्हीं कंपनियों में दोपहिया वाहन निर्माता जापानी कंपनी होंडा भी शामिल है.

इस साल के ऑटो एक्सपो शो की खास बात यह है कि देसी-विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनियां पारंपरिक वाहनों को पेश करने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिहाज से फ्लेक्स फ्यूल वाली गाड़ियों को भी पेश कर रही हैं. इस दौरान होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी पहली सीबी300एफ फ्लेक्स फ्यूल को पेश किया है.

बाइक में कॉस्मेटिक बदलाव नहीं

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने सीबी300एफ को संशोधित कर फ्लेक्स-फ्यूल बनाया है. कंपनी ने इंजन के सिवाय इस मोटरसाइकिल में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया है. हालांकि, कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो में शोकस कर दिया है, लेकिन उसने इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है. यह इसका फिलहाल प्रोटोटाइप मॉडल है. लॉन्चिंग के बाद इसका प्रोडक्शन मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Also Read: जिम्नी ना गुरखा… राज करेगी Thar! 5 डोर की टेस्टिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

होंडा सीबी300एफ फ्लेक्स फ्यूल का इंजन

सीबी300एफ का फ्लेक्स-फ्यूल एडिशन में इसके रेग्युलर मॉडल की तरह ही 293.52 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, लेकिन अब यह इथेनॉल मिक्स्ड फ्यूल से चलेगी. होंडा सीबी300एफ की पेट्रोल से चलने वाली बाइक में आईसी इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 24.13 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,500 आरपीएम पर 25.6 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है. हालांकि, फ्लेक्स-फ्यूल पर चलने के दौरान पावर और टॉर्क के आंकड़े अलग हो सकते हैं. इस बाइक में रेग्युलर मॉडल वाला गियरबॉक्स होगा, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड यूनिट होगी.

Also Read: Mahindra की ये कार बनी मील का पत्थर, मनवाया अपना लोहा!

ब्राजील में 70 लाख फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिलों की बिक्री

इथेनॉल मिश्रित ईंधन को फ्लेक्स-फ्यूल कहा जाता है. फ्लेक्स-फ्यूल वाली गाड़ियों में जब ई85 इंजन कहा जाता है, तो इसका मतलब यह होता है कि जब कोई वाहन ई85 इंजन वाला है, तो वह इंजन 85 फीसदी तक इथेनॉल के साथ और बाकी 15 फीसदी पेट्रोल के साथ चल सकता है. गाड़ी में जो आप तेल भराएंगे, उसमें 80 फीसदी इथेनॉल और 15 फीसदी पेट्रोल मिला हुआ होगा. अभी फिलहाल भारत के पेट्रोल पंपों पर 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल दिया जा रहा है. यह पहली बार नहीं है कि होंडा फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल बना रही है. इस कंपनी ने ब्राजील में 70 लाख से अधिक फ्लेक्स-फ्यूल से चलने वाली मोटरसाइकिलों को बेचा है.

Also Read: पेट्रोल ही नहीं, अब इथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां, भारत में आने लगीं फ्लैक्स फ्यूल वाली कार-बाइक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें