कर्मचारियों के विरोध के बाद कंपनी ने बनाया नया बोर्ड
ब्रेट टेलर को सौंपी गयी कमान
ओपनएआइ में सैम ऑल्टमैन की वापसी
What Made Sam Altman return to OpenAI? सिलिकॉन वैली में पांच दिनों तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआइ में एक बार फिर सीइओ के रूप में सैम ऑल्टमैन की वापसी हो गई. कर्मचारियों के विरोध के बाद कंपनी ने नया बोर्ड बनाया है. ब्रेट टेलर को कंपनी के प्राथमिक बोर्ड की कमान सौंपी गई है. टेलर सेल्सफोर्स के सह-सीइओ रह चुके हैं.
ओपनएआइ के निदेशक मंडल में अमेरिका के पूर्व वित्त मंत्री लैरी समर्स भी होंगे. बोर्ड के मौजूदा सदस्य एडम डी एंजेलो भी इसमें बने रहेंगे. एडम क्वोरा के सह-संस्थापक और सीइओ हैं. यह निदेशक मंडल उस बोर्ड की जगह लेगा, जिसने पिछले हफ्ते ऑल्टमैन को निकाला था.
Also Read: Sam Altman News: माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होंगे सैम अल्टमैन, सत्या नडेला ने कर दिया ऐलान
ओपनएआइ में सैम ऑल्टमैन की वापसी को कंपनी के सबसे बड़े निवेशक माइक्रोसॉफ्ट के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है. ओपनएआइ से ऑल्टमैन की विदाई के फैसले को पलटने में माइक्रोसॉफ्ट ने दूसरे निवेशकों के साथ मिल कर अहम भूमिका निभाई है.
ओपनएआइ में उथल-पुथल की सभी खबरों के बीच माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला ने सैम ऑल्टमैन का समर्थन किया था. उन्होंने न सिर्फ ऑल्टमैन को, बल्कि उनके साथ नौकरी छोड़ने को तैयार ओपनएआइ की पूरी टीम को जॉब ऑफर कर दिया.
ओपनएआइ में वापसी को लेकर ऑल्टमैन ने जतायी खुशी
सैम ऑल्टमैन ने सोशल प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मुझे ओपनएआइ से प्यार है. पिछले कुछ दिनों में मैंने जो कुछ भी किया है, वह इस टीम और इसके मिशन को एकजुट रखने की सेवा में किया है. जब मैंने रविवार को माइक्रोसॉफ्ट ज्वॉइन किया, तो यह स्पष्ट था कि यह मेरे और टीम के लिए सबसे अच्छा रास्ता है. माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला के समर्थन और नये बोर्ड के साथ मैं ओपनएआइ में वापसी को लेकर खुश हूं.
कर्मचारियों ने दी थी कंपनी छोड़ने की धमकी
ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के खिलाफ ओपनएआइ के कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ने की धमकी दी थी. ओपनएआइ के 770 कर्मचारियों में से अधिकांश ने एक पत्र बोर्ड को भेजा था, जिसमें कहा गया था कि यदि ऑल्टमैन को वापस नहीं लाया गया, तो वे सभी पद छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के फाइनेंसरों, सिलीकॉन वैली के दिग्गजों ने भी ऑल्टमैन का समर्थन किया था.