How India Swiggy’d In 2023 : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म स्विगी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट ‘हाउ इंडिया स्विगी’ड इन 2023’ जारी कर कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं. फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म ने बताया है कि उसके प्लैटफॉर्म पर मुंबई के एक यूजर ने इस साल खाने के ऑर्डर पर 42.3 लाख रुपये खर्च का दिये. ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्विगी प्लैटफॉर्म को 10 हजार रुपये से ज्यादा के सबसे अधिक ऑर्डर चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद के यूजर्स से मिले.
स्विगी से ऑनलाइन 42.3 लाख रुपये का खाना ऑर्डर
साल 2023 खत्म होने को है और इसके साथ ही इस साल जो चीजें सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं, उसकी बातें होने लगी हैं. खाने की बात करें, तो जब से फूड डिलीवरी ऐप्स आये हैं लोगों के लिए अपना पसंदीदा खाना कभी भी कहीं भी मंगाना आसान हो गया है. आपने भी कभी न कभी ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया ही होगा या करते भी होंगे. हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं, जिसने स्विगी से ऑनलाइन 42.3 लाख रुपये का खाना ऑर्डर किया है. स्विगी ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में बताया है.
Also Read: Swiggy पर ऑर्डर किया पनीर चिली, भेज दिया चिकन चिली, खाकर बीमार हुआ शख्स; जानें पूरा मामला
छोटे शहरों में भी ऑर्डर किया गया ढेर सारा खाना
स्विगी ने इस रिपोर्ट में बताया है कि मुंबई के एक यूजर ने स्विगी से 42.3 लाख रुपये का खाना ऑर्डर किया. आपको बताते चलें कि यह सिर्फ किसी बड़े शहर की बात नहीं है, बल्कि स्विगी की रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे शहरों में भी ढेर सारा खाना ऑर्डर किया गया. यही नहीं, एक यूजर ने एक पार्टी के लिए एक ही ऑर्डर में 269 आइटम्स का ऑर्डर दिया. 2023 में ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्विगी प्लैटफॉर्म से लोगों ने सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया, चलिए आपको बताते हैं.
बेंगलुरु बना ‘केक कैपिटल’
‘हाउ इंडिया स्विगी’ड इन 2023’ रिपोर्ट की बात करें, तो बेंगलुरु ने चॉकलेट केक के 8.5 मिलियन ऑर्डर के साथ ‘केक कैपिटल’ का खिताब अपने नाम किया है. वैलेंटाइन डे के दौरान भारत में हर मिनट 271 केक का ऑर्डर दिया गया. वहीं, हर 5.5 चिकन बिरयानी के मुकाबले एक वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, सबसे बड़ा बिरयानी का ऑर्डर चंडीगढ़ से आया, जहां भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान शहर के एक परिवार ने एक बार में 70 प्लेट बिरयानी का ऑर्डर दिया था.
8 सालों से बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश में टॉप पर
अब आखिर में बात करें कि साल 2023 में सबसे ज्यादा कौन-सी चीज ऑर्डर हुई है, तो आपको बता दें कि बिरयानी ने एक बार फिर से टॉप पर अपनी जगह बनायी है. आपको यह याद दिला दें कि बीते साल यानी 2022 में भी बिरयानी को ही सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 8 सालों से बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश में टॉप पर है. भारत में हर सेकेंड 2.5 बिरयानी ऑर्डर की जाती हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि स्विगी से खाना मंगाने की शुरुआत करनेवाले लगभग 25 लाख लोगों ने पहली डिश बिरयानी ही मंगायी.