14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PhonePe, GPay और PayTm पर इस तरह बदलें अपना UPI पिन, जानें आसान स्टेप्स

Tips and Tricks: बीते कुछ समय में ऑनलाइन घोटालों और यूपीआई धोखाधड़ी में वृद्धि के साथ, विशेषज्ञ यूपीआई पिन बदलने का सुझाव दे रहे हैं. आज हम आपको Gpay, PhonePe और Paytm ऐप पर अपना UPI पिन रीसेट/बदलने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताने वाले हैं.

How to Change/Reset UPI Pin: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि UPI का इस्तेमाल न करता हो. आज के समय में यूपीआई ने हमारे जीवन को काफी हद तक आसान कर दिया है. चाहे आप होटल या फिर शॉपिंग कहीं भी हों अगर आपके पर कैश नहीं है तो भी आप UPI की मदद से बिना किसी परेशानी के भुगतान कर सकते हैं. यूपीआई, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा डेवेलप्ड एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. UPI ने देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन के लैंडस्केप को बदल कर रख दिया दिया है. यूजर्स को अपने फ़ोन नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का इस्तेमाल करके पेमेंट करने की अनुमति देने वाला, UPI Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे लोकप्रिय पेमेंट ऐप्स की रीढ़ बन गया है. यह कुछ ही सेकंड में पूरे भारत में बिना किसी रुकावट के ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है. लेकिन, हाल ही में ऑनलाइन घोटालों और UPI धोखाधड़ी में वृद्धि के साथ, विशेषज्ञ UPI पिन बदलने का सुझाव दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने UPI के पिन को बदलने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपकेलिए काफी काम की साबित होगी. आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर अपना UPI पिन बदल सकते हैं तो चलिए इन स्टेप्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं ताकि आप भी बिना किसी परेशानी के अपना UPI पिन रिसेट या फिर बदल सकें.

Gpay पर इस तरह बदलें अपना यूपीआई पिन

Step 1: Gpay या फिर गूगल पर पर अपना यूपीआई पिन बदलने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इस ऐप को ओपन कर लें.

Step 2: इसके बाद ऐप के राइट कार्नर पर दिखाई दे रही अपनी तस्वीर पर क्लिक कर दें.

Step 3: इसके बाद आपको बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

Step 4: इसके बाद उस बैंक अकाउंट को चुन लें जिसके लिए आप UPI पिन को बदलना चाहते हैं.

Step 5: इसके बाद Change UPI Pin ऑप्शन पर क्लिक कर दें

Step 6: ट्रांजैक्शन करने के लिए आप जिस UPI पिन का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे दर्ज कर दें

Step 6: इसके बाद उसी UPI पिन को दोबारा दर्ज कर वेरिफिकेशन के लिए डाल दें

Also Read: How To: अपने मॉनिटर को ऐसे करें कैलिब्रेट, मुफ्त में हो जाएगा बेहतर
PayTm पर इस तरह से बदलें यूपीआई पिन

Step 1: PayTm पर अपने UPI पिन को बदलने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इस ऐप को ओपन कर लें.

Step 2: इसके बाद ऐप के अंदर लेफ्ट कार्नर पर दिखाई दे रहे प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कर दें

Step 3: दिखाई देने वाले बाएं साइडबार में, नीचे स्क्रॉल करें और ‘पेमेंट सेटिंग’ ऑप्शन को ढूंढें और उसपर पर क्लिक करें.

Step 4: पेमेंट सेटिंग के अंदर, अपने लिंक किए गए बैंक अकाउंट्स की लिस्ट को देखने के लिए ‘UPI और लिंक किए गए बैंक अकाउंट्स को चुन लें.

Step 5: जिस बैंक अकाउंट का आप पिन बदलना चाहते हैं उसके नीचे ‘चेंज पिन टैब’ पर क्लिक करें.

Step 6: सिक्योरिटी के लिए, अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 डिजिट्स उसकी समाप्ति और वैलिडिटी डेट के साथ सबमिट करें.

Step 7: कंटिन्यू करने के लिए प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

PhonePe पर इस तरह बदलें यूपीआई पिन

पिन चेंज करने के लिए अपने स्मार्टफोन पर PhonePe ऐप को ओपन कर लें.

इसके बाद PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफ़ाइल पिक पर क्लिक करें.

इसके बाद पेमेंट्स मेथड सेक्शन के अंदर दाईं ओर स्क्रॉल करें.

उस बैंक अकाउंट को चुन लें जिसके लिए आप UPI पिन रीसेट करना चाहते हैं.

इसके बाद रीसेट यूपीआई पिन ऑप्शन पर क्लिक कर दें .

चुने गए बैंक अकाउंट से जुड़े अपने डेबिट/एटीएम कार्ड के जरुरी डिटेल्स सबमिट करें.

कार्ड डिटेल्स दर्ज करने पर, आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से 6 डिजिट्स का ओटीपी प्राप्त होगा.

इस ओटीपी को बताये गए फ़ील्ड में दर्ज करें.

इसके बाद अपने डेबिट/एटीएम कार्ड से जुड़ा 4 डिजिट्स का एटीएम पिन दर्ज करें.

अब, आप नया UPI पिन सेट कर सकेंगे.

सिलेक्टेड अकाउंट के लिए अपनी पसंद का 4 या 6 डिजिट्स का यूपीआई पिन दर्ज करें.

पुष्टि के लिए नया चुना गया UPI पिन फिर से दर्ज करें.

UPI पिन रीसेट प्रोसेस को पूरा करने के लिए कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करें.

Also Read: स्कैम से बचाएगा WhatsApp का यह नया फीचर, जानें कैसे करता है काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें