Whatsapp Screen Lock: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर करने के लिए अपने अपडेट में हमेशा कुछ ना कुछ ऐड करते रहता है. अब हाल ही में व्हाट्सऐप ने वेब वर्जन में स्क्रीन लॉक ( Screen Lock ) फीचर को ऐड कर दिया है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर इस फीचर का उपयोग क्या है, तो रुकिए जरा. आपको बम डिटेल्स में बताते है. दरअसल व्हाट्सऐप के मोबाइल वर्जन में पहले से ही चैट लॉक का फीचर मिलता ही था. जिससे आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते है. इसके साथ ही व्हाट्सऐप लॉक का भी मिलता था.
Also Read: WhatsApp Update: वॉट्सएप ने पेश किया पिन मैसेज फीचर, ऐसे करें पिन और अनपिन
लेकिन व्हाट्सऐप के वेब वर्जन में अभी तक ऐसी कोई फीचर नहीं मिल रही थी. जिसके चलते आपको बार – बार व्हाट्सऐप को लॉगआुट करना पड़ता था. लेकिन अब व्हाट्सऐप ऐप के वेब वर्जन पर स्क्रीन लॉक फीचर को ऐड कर दिया गया है. इसका फायदा यह होगा की अगर आप व्हाट्सऐप को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ओपन कर के रखा है और आपको थोड़े देर के लिए कही जाना है, तो ऐसे में आप इस फीचर को यूज कर सकते हैं. इस फातर को इनेबल करने के लिए आपको ये जरूरी स्टेप फॉलो करने होंगे, तो आइए बताते है स्टेप – बाई प्रोसेस.
Also Read: Whatsapp Channel: मल्टिपल एडमिन से लेकर स्टेटस शेयरिंग तक, ये नये फीचर्स बदल देंगे यूजर एक्सपीरिएंस
इस स्क्रीन लॉक फीचर को इनेबल करने के लिए आपको अपने लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर अपने व्हाट्सऐप को लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के बाद राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा. फिर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग में जाना होगा. उसके बाद प्रइवेसी सेटिंग में जाना होगा. प्राइवेसी सेटिंग के अंदर आपको स्क्रीन लॉक का एक ऑप्शन दिखेगा. स्क्रीन लॉक ऑप्शन पर टैप करना होगा. यहां पर आपसे एक पासवर्ड जेनरेट करने के लिए पूछा जाएगा. आपको अपने मन मुताबिक अक पासवर्ड सेट कर लेना होगा और इस तरीके से आप व्हाट्सऐप ऐप के वेब वर्जन पर स्क्रीन लॉक फीचर को इनेबल करके यूज कर सकते हैं.
Also Read: Whatsapp में मिलेगा Apple का यह खास फीचर, अब आएगा मजा…