22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का मानव तस्कर गुड़गांव से गिरफ्तार, 2 बच्चियों को ले जा रहा था दिल्ली, तबीयत बिगड़ी तो एक को छोड़ भागा

झारखंड के एक मानव तस्कर को हरियाणा में गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वह दो बच्चियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जा रहा था. एक बच्ची की तबीयत बिगड़ी, तो मनोहरपुर स्टेशन पर उसे छोड़कर भाग गया. दूसरी बच्ची अब भी लापता है.

झारखंड देश के उन राज्यों में शुमार है, जहां सबसे ज्यादा मानव तस्करी होती है. हर साल कई मानव तस्कर पकड़े जाते हैं, लेकिन, मानव तस्करी नहीं रुक रही. झारखंड का एक और मानव तस्कर को हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर स्थित गंगदा पंचायत के दुइया गांव से दो बच्चियों को बहलाकर दिल्ली ले जा रहा था. इसी दौरान एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी, तो उसे स्टेशन पर ही छोड़कर वह फरार हो गया. दूसरी बच्ची अब भी लापता है.

मनोहरपुर के छोटानागरा थाना क्षेत्र के चर्चित मामले में हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह मनोहरपुर के छोटानागरा थाना क्षेत्र का चर्चित मानव तस्करी मामले का मुख्य आरोपी है. उसका नाम अलबीस टोपनो है. छोटानागरा पुलिस ने 23 मई 2023 को उसे हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा ने गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया और बाद में उसे जेल भेज दिया गया.

अलबीस टोपनो गिरफ्तार, दूसरा आरोपी अब भी फरार

अलबीस टोपनो गुदड़ी थाना अंतर्गत बांदु गांव निवासी दिलबर टोपनो का पुत्र है. उसके खिलाफ छोटानागरा थाना में 26 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अलबीस को पकड़ने जब थाना प्रभारी दिल्ली गये, तो वह गुड़गांव भाग गया. बहुत मुश्किल से मानव तस्करी के इस आरोपी को गुड़गांव में पकड़ा गया. इस कांड का एक आरोपी अभी भी फरार है.

परिवार को जानकारी दिये बगैर बच्चियों को दिल्ली ले गया

डेढ़ साल पूर्व गंगदा पंचायत के दुइया गांव की दो बेटियों को गुमराह कर परिवार को जानकारी दिये बिना अपने साथ दिल्ली ले गया था. एक बच्ची की तबीयत दिल्ली में खराब होने के बाद तस्कर उसे मनोहरपुर स्टेशन पर छोड़ कर भाग गये थे. जैसे-तैसे बच्ची अपने घर पहुंची थी. उसकी गंभीर स्थिति को देख भाई ने मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया था. इलाज के बाद 26 मार्च को उसकी मौत हो गयी थी.

Also Read: झारखंड: नाबालिग की मानव तस्करी मामले में महिला तस्कर को अदालत ने सुनायी आजीवन कारावास की सजा
लापता बच्ची के पिता ने दर्ज करायी है प्राथमिकी

इसके बाद मृतका के भाई ने मानव तस्करों पर गंभीर आरोप लगाये थे. दूसरी बच्ची के पिता ने छोटानागरा थाने में मामला दर्ज कराया था. हालांकि, अभी तक दूसरी बच्ची बरामद नहीं हुई है. थाना प्रभारी ने कहा है कि जल्द ही फरार दूसरे आरोपी और बच्ची को भी बरामद कर लिया जायेगा.

Also Read: EXPLAINER: झारखंड समेत इन राज्यों में होती हैं मानव तस्करी की सबसे ज्यादा घटनाएं, जानें अपने राज्य का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें