21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai और मर्सिडीज बेंज की नई कारों से एमजी एस्टर और बीएमडब्ल्यू एक्स7 की बढ़ेंगी मुश्किलें

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में सेल्टोस फेसलिफ्ट वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) दिया जाएगा. मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर के मुकाबले इसके इंटीरियर में ज्यादा अपडेट मिलने की संभावना है.

New Cars Launches in January 2024: दुनिया के सबसे बड़े कार बाजार भारत में जनवरी 2024 में कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं. इनमें से दो ऐसी कार हैं, जो चाइनीज मोबाइल कंपनी एमजी एस्टर और बीएमडब्ल्यू एक्स7 की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. इन दो कारों में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और मर्सिडीज बेंच जीएलएस फेसलिफ्ट शामिल हैं. इनमें से सबसे पहले आठ जनवरी 2024 को मर्सिडीज बेंज इंडिया की जीएलएस फेसलिफ्ट लॉन्च की जाएगी. इसके सात दिन बाद 16 जनवरी 2024 को हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को बाजार में उतारा जाएगा. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया इस नई कार की कीमतों का ऐलान जनवरी के अंत में करेगी. कंपनी की ओर से इसके लिए बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. आइए, इन दोनों कारों के बारे में जानते हैं.

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट की जानकारी सामने आई है और वह यह कि दक्षिण कोरियाई कार कंपनी इस नई कार को 16 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च करेगी. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 10.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंजन और ट्रांसमिशन

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में सेल्टोस फेसलिफ्ट वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) दिया जाएगा. इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं. इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 1.5-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो) पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है, जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी (कलचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) की चॉइस मिल सकती है.

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स और मुकाबला

नई क्रेटा में अल्काजार वाला फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डैशकैम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. वहीं, अगर इसमें सवारियों की सुरक्षा के लिहाज से एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा, इसमें छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. बाजार में इस कार का मुकाबला एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और किया सेल्टोस से होगा.

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट

अब हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के बाद अगर हम मर्सिडीज बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट की बात करें, तो मौजूदा जीएलएस के मुकाबले नई फेसलिफ्ट के एक्स्टीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं, जिसमें ग्रिल में चार होराइजेंटल लाउवर्स शामिल हैं. इन्हें सिल्वर शैडो फिनिश दिया गया है. साथ ही, इसमें एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक सराउंड के साथ एक नया फ्रंट बम्पर और नए टेल-लैंप शामिल हैं. तीन नए होराइजेंटल ब्लॉक पैटर्न इसे एक नया लुक देते हैं.

Also Read: मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट है रतन टाटा की Punch, हादसे में ऐसे बचाती है जान

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट का इंटीरियर

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर के मुकाबले इसके इंटीरियर में ज्यादा अपडेट मिलने की संभावना है. इसमें सबसे बड़ा अपडेट एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इस कार के दूसरे बदलावों में शाइनी ब्राउन लाइम वुड ट्रिम, एक परमानेंट कम स्पीड वाला 360-डिग्री कैमरा और नए अपहोल्सट्री ऑप्शन शामिल हैं, जिनमें कैटलाना बेज और बाहिया ब्राउन लेदर शामिल हैं.

Also Read: रतन टाटा… आंदोलन की कोख से पैदा हुई सपनों की कार! अब विरोधियों को देगी Electric का तगड़ा झटका

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट का पावरट्रेन, मुकाबला और कीमत

भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध मौजूदा मर्सिडीज-बेंज जीएलएस की तरह फेसलिफ्ट जीएलएस 450 4मैटिक में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और जीएलएस 400डी 4मैटिक में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन मिलने की संभावना है. जीएलएस फेसलिफ्ट के दोनों वेरिएंट में 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 4मैटिक एडब्ल्यूडी सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 1 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. बाजार में इस कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स7, ऑडी क्यू8, वोल्वो एक्ससी90 और लैंड रोवर डिस्कवरी के साथ होगा.

Also Read: गर्लफ्रेंड सी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम पैसे में मौज-मस्ती भरपूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें