13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उठे चेहरे…झुकी नजर से घायल कर देगी Hyundai की ये छोटी कार!

दक्षिण कोरियाई कार कंपनी हुंडई मोटर ने इसके डिजाइन में हल्का सा बदलाव किया है, जिससे इसका लुक पहले कहीं अधिक आकर्षक हो गई है. इसके फ्रंट में फुल-विड्थ कनेक्टेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) फीचर दिया गया है, जो नए हुंडई के दूसरे मॉडलों के समान ही है.

Hyundai Bayon Facelift: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने अपनी सबसे छोटी और किफायती एसयूवी बेयोन के फेसलिफ्ट कार से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने फिलहाल हुंडई बेयोन फेसलिफ्ट को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. हुंडई की यह नई कार सिम्फनी, कोना और टक्सन के बाद सबसे पॉपुलर मॉडलों के बाद सबसे मजबूत बॉडी, एडवांस्ड फीचर, बड़ा इंटीरियर से लैस है. इसके डिजाइन में हल्का सा बदलाव किया गया है. कंपनी बेयोन को वर्ष 2021 के दौरान बाजार में पेश किया था. अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन को लाने की तैयारी में जुट गई है.

हुंडई बेयोन फेसलिफ्ट का डिजाइन

दक्षिण कोरियाई कार कंपनी हुंडई मोटर ने इसके डिजाइन में हल्का सा बदलाव किया है, जिससे इसका लुक पहले कहीं अधिक आकर्षक हो गई है. इसके फ्रंट में फुल-विड्थ कनेक्टेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) फीचर दिया गया है, जो नए हुंडई के दूसरे मॉडलों के समान ही है. इसके बंपर और ग्रिल में हल्का सा बदलाव किया गया है, जिसमें चारों ओर स्मूथ ब्लैक-फिनिश क्लैडिंग दिया गया है. इसके पिछले हिस्से में भी इसी तरह का ट्रीटमेंट किया गया था, जिसमें ब्लैक प्लास्टिक के एक्सेंट और बम्पर में नए साइज की रिवर्सिंग लाइटें शामिल हैं.

Also Read: महिंद्रा स्कॉर्पियो लवर का ‘दिल टोटे-टोटे’ हो गया! जानें क्यों छाई चेहरे पर मायूसी

हुंडई बेयोन फेसलिफ्ट का इंटीरियर

हुंडई मोटर ने बेयोन फेसलिफ्ट के केबिन के अंदर बड़ा बदलाव किया है. इसमें पहले से ही 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक टेक-सेवी इंटीरियर का दावा किया गया था, लेकिन अब पूरी रेंज में इंफोटेनमेंट स्क्रीन को भी अपग्रेड किया गया है. इसके टॉप वेरिएंट में 10.25 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.

Also Read: Mini कूपर ईवी से कोई सुपर नहीं, फुल चार्ज में 402 किमी रेंज!

हुंडई बेयोन फेसलिफ्ट के फीचर्स

हुंडई बेयोन फेसलिफ्ट में ब्लूलिंक कनेक्टेड सिस्टम भी मिलता है, जो ओवर-एयर अपडेट के साथ तैयार रहता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि यह कार अपडेटेड टेक्नोलॉजी के साथ हमेशा अपडेट रहेगी. वहीं सवारियों की सुरक्षा के लिए एसयूवी में एडीएएस तकनीक के साथ फॉरवर्ड कॉलिसन एवायडेंस असिस्ट, ब्लाइंट स्पॉट कॉलिसन वार्निंग, लेन फॉलोविंग असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग दिए गए हैं.

Also Read: गणतंत्र दिवस परेड में Royal Enfield Bullet पर ही स्टंट क्यों करते हैं सेना के जवान?

हुंडई बेयोन फेसलिफ्ट के इंजन और दाम

हुंडई बेयोन फेसलिफ्ट में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो दो पावर वेरिएंट आता है. इसके बेस वेरिएंट में 98 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट में 118 बीएचपी पावर जेनरेट होता है. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन ब्रिटेन में हुंडई बेयोन करीब 21,570 पौंड (22,77,831 रुपये) में बेची जाती है. भारत में आने के बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 22,77 लाख रुपये से अधिक होने का अनुमान है.

Also Read: हुंडई क्रेटा से भी महंगी Yamaha की थ्री व्हील्स बाइक, इंजन दमदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें