14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पता नहीं मैं कब वापस आऊंगा, मेरे पास टेनिस से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ है, हार के बाद बोले राफेल नडाल

फ्रांसेस टियाफो ने राफेल नडाल का ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में पिछले 22 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोककर पहली बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. टियाफो ने आर्थर ऐस स्टेडियम में खेले गये चौथे दौर के मुकाबले में नडाल को 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से हराया.

महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल हमेशा अपने आलोचकों का आदर करते हैं. उनका मानना है कि वे वहीं हैं जो हमें बताते हैं कि सुधार की गुंजाइश कहां है. फ्रांसेस टियाफो ने राफेल नडाल का ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में पिछले 22 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोक दिया. उन्होंने नडाल को हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. टियाफो ने आर्थर ऐस स्टेडियम में खेले गये चौथे दौर के मुकाबले में नडाल को 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से हराया.

आलोचकों की होती है जरूरत

राफेल नडाल ने पत्रकारों से कहा कि हम विलाप कर सकते हैं या अब हम बहुत सी चीजों के बारे में शिकायत कर सकते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे कोई स्थिति बदलने वाली है. हमें बहाने नहीं मिल रहे हैं. हमें अपने साथ पर्याप्त आलोचक की आवश्यकता है. सुधार करने का यही एकमात्र तरीका है जिससे मैं समझता हूं कि आप समाधान खोजने में सक्षम हैं.

Also Read: Wimbledon 2022: राफेल नडाल ने चोट के कारण सेमीफाइनल से पहले छोड़ा विंबलडन, दिया भावुक संदेश
वापसी पर नडाल ने कही यह बात

उन्होंने काफी भावुक होकर कहा कि मुझे वापस जाने की जरूरत है. मुझे चीजों को ठीक करने की जरूरत है. मुझे नहीं पता कि मैं कब वापस आने वाला हूं. मैं मानसिक रूप से तैयार होने की कोशिश करने जा रहा हूं. जब मुझे लगता है कि मैं फिर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हो जाऊंगा, तो मैं वहां रहूंगा. बता दें कि चोट ने नडाल को काफी परेशान किया.

पहले बल्ले के पिता बनने वाले हैं नडाल

नडाल आने वाले हफ्तों में पहली बार पिता बनने वाले हैं. यह एक ऐसा कारक है जो उनकी भविष्य की ऑन-कोर्ट योजनाओं पर भारी पड़ेगा. उन्होंने कहा, “अब मुझे घर जाना है, मेरे पास टेनिस से ज्यादा महत्वपूर्ण चीजें हैं. निर्णय इस आधार पर लिया जायेगा कि मेरे निजी जीवन में सब कुछ कैसे चलता है, जो मेरे पेशेवर जीवन से पहले आता है. यह कुछ महीनों के लिए थोड़ा मुश्किल रहा है लेकिन मैं साल का अंत कुछ बहुत महत्वपूर्ण बात के साथ करना चाहता हूं जो कि मेरा पहला बच्चा है.

Also Read: French Open: राफेल नडाल ने 14वीं बार फ्रेंच ओपन जीत रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
 टेनिस में वापसी करेंगे नडाल

नडाल 23 सितंबर से लंदन में लेवर कप में वापसी करने वाले हैं. वह नवंबर में ट्यूरिन में होने वाले एटीपी टूर फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं. अपनी भविष्य की योजनाओं पर संदेह के बावजूद, नडाल ने स्पेनिश मीडिया से कहा कि वह इस साल फिर से खेलने से इंकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “मैं यूरोप में साल को अच्छी भावनाओं के साथ खत्म करने के लिए एक मिनी प्री-सीजन करूंगा और यही हम कोशिश करने जा रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगे एक टूर्नामेंट है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें