20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hotels in Jaipur: घूमने आ रहे हैं जयपुर तो ठहरने के लिए न हों परेशान, ये हैं 5 star होटल्स

Hotels in Jaipur: जयपुर, पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध है. अगर आप जयपुर घूमने आ रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे ठहरने के लिए होटल्स के बारे में. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Budget Hotels in Jaipur: जयपुर राजस्थान की राजधानी है. यह “रंगों का शहर” यानी पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध है. यहां आपको बहुत सारी ऐसी जगहें मिल जाएंगी, जहां आप अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता सकते हैं. अगर आप जयपुर घूमने आ रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे ठहरने के लिए होटल्स के बारे में. चलिए जानते हैं विस्तार से.

5 star hotels in jaipur 

जयपुर में 5 स्टार होटलों की लिस्ट

हॉलिडे इन जयपुर सिटी सेंटर

कपल्स और फैमिली के लिए जयपुर में रुकने के लिए हॉलिडे इन जयपुर सिटी सेंटर सबसे सही है. इस 5 स्टार होटल से आपको हवा महल, जंतर मंतर, जल महल, अजमेर फोर्ट, नाहरगढ़, राज मंदिर, जयपुर एयरपोर्ट, महात्मा गांधी अस्पताल, सिंधी कैंप बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पास में है. बात करें किराए की तो यहां पर एक रात रुकने के लिए 12940 रुपए देने होंगे. पता- Commercial Plot, 1, Sardar Patel Marg, Shivaji Nagar, Jaipur, Rajasthan 302001है.

हिल्टन जयपुर

जयपुर में रुकने के लिए अगर आप 5 स्टार होटल खोज रहे हैं तो बता दें हिल्टन जयपुर सबसे बेस्ट है. इसमें आपको स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, बार और लाउंज मिलेगा. यहां से राज मंदिर सिनेमा, जंतर मंतर, हवा महल, जल महल. जयपुर एयरपोर्ट, जयपुर रेलवे स्टेशन. महात्मा गांधी हॉस्पिटल सब नजदीक है. यहां पर रुकने के लिए एक रात का किराया 11517 रुपए है. Address: 42, Grand Geejgarh, Hawa Sadak, Geejgarh Vihar Colony, Bais Godam, Jaipur, Rajasthan 302006

मैरियट होटल

जयपुर अगर आप ठहरने के लिए 5 स्टार होटल खोज रहे हैं तो बता दें जयपुर मैरियट होटल सबसे अच्छी जगह है. यहां से जल महल और हवा महल काफी नजदीक है. इस लक्जरी होटल में 24 घंटे का जिम, ब्यूटी सैलून, एटीएम और 7 मीटिंग रूम हैं. यहां रुकने के लिए आपको 21 हजार 240 रुपए देने होंगे. Address: 42, Grand Geejgarh, Hawa Sadak, Geejgarh Vihar Colony, Bais Godam, Jaipur, Rajasthan 302006

रैडिसन जयपुर सिटी सेंटर

अगर आप जयपुर घूमने आ रहे हैं और ठहरने के लिए 5 स्टार होटल खोज रहे हैं. तो रैडिसन जयपुर सिटी सेंटर सही है. यहां से जयपुर जंक्शन, जयपुर पैलेस, हवा महल और जंतर मंतर नजदीक है. Address: Khasa Kothi Circle, Mirza Ismail Rd, Gopalbari, Jaipur, Rajasthan 302001

फोर्ट चंद्रगुप्त होटल (Fort Chandragupt)

जयपुर में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. आप अगर अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ सैर करने आ रहे हैं तो फोर्ट चंद्रगुप्त होटल में ठहर सकते हैं. यह होटल सिंधी कैंप में स्थित है. इस होटल की सर्विस भी बहुत अच्छी है. इस होटल में एक रात का किराया 8927 रुपए देने हैं.

जयपुर में घूमने लायक जगह ( Places To Visit In Jaipur)

हव महल

अगर आप जयपुर आ रहे हैं तो हवा महल (Hawa Mahal) जरूर घूमने जाए. भारत में स्थित एक प्रसिद्ध आर्किटेक्चर धरोहर है. यह जयपुर के भव्य नगरीय भवनों का एक हिस्सा है और राजपूत शासकों द्वारा बनवाया गया था. इस महल का निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वितीय ने 1799 में शुरू किया था. इसे राजपूतों के महाराजा की विशाल भवनों की शृंगारी रास्ता के रूप में बनाया गया था ताकि महिलाएं शहर के विभिन्न भागों में अवसर और आयोजनों को देख सकें, बिना बाहर जाए.यह महल पांच मंजिलों पर बना है और इसमें 953 जालियां और छतरी हैं. हवा महल को भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक माना जाता है और विदेशी और देशी पर्यटकों को खींचता है.

Undefined
Hotels in jaipur: घूमने आ रहे हैं जयपुर तो ठहरने के लिए न हों परेशान, ये हैं 5 star होटल्स 3

जल महल

जल महल (Jal Mahal) राजस्थान में स्थित एक प्रसिद्ध भवन है. यह जल महल की विशेषता है कि यह सरोवर (तालाब) के बीच में बना हुआ है और पानी में स्थित होने के कारण इसे “जल महल” कहा जाता है.

Also Read: Uttar Pradesh Tourist Places: यूपी में घूमने लायक जगहें कौन सी हैं? यहां जानिए

जयगढ़ किला

जयगढ़ किला (Jaigarh Fort) जयपुर शहर के निकट स्थित एक महत्वपूर्ण इतिहासिक क़िला है. यह राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध किले में से एक है और इसे विशेष रूप से शक्तिशाली रणनीतिकला, बड़े तोपों और खगोलीय अभियांत्रिकी के लिए जाना जाता है. जयगढ़ क़िला का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंग्ह द्वितीय द्वारा 18वीं सदी में किया गया था. यह क़िला मुख्य रूप से महाराजा जय सिंग्ह के राजसत्ता और साम्राज्य की सुरक्षा के लिए बनवाया गया था. जयगढ़ क़िला भवन के रूप में नहीं, बल्कि एक विजयी युद्ध परीक्षा के रूप में जाना जाता है. यहां बड़े तोपों, महापाउडर मगज़ीनें, और खगोलीय अभियांत्रिकी इत्यादि के साथ संपूर्ण विद्युतीकरण बनाया गया था. जयगढ़ क़िला में सूरज मंदिर भी है, जो आरामदायक ध्यान के लिए जाना जाता है. यहां से आप आमेर फोर्ट, में तालाब, जल महल, और पिंटू खाड़ी का खूबसूरत परिदृश्य देख सकते हैं.

Undefined
Hotels in jaipur: घूमने आ रहे हैं जयपुर तो ठहरने के लिए न हों परेशान, ये हैं 5 star होटल्स 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें