14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू ने 3 भाषाओं में शुरू किया पत्रकारिता और जनसंचार में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई, यहां देखें पूरा डिटेल

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने पत्रकारिता और जनसंचार कार्यक्रम में एक नया स्नातकोत्तर (पीजी) डिप्लोमा शुरू किया है. इग्नू का नया पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड और तीन भाषाओं में उपलब्ध है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने पत्रकारिता और जनसंचार कार्यक्रम में एक नया स्नातकोत्तर (पीजी) डिप्लोमा शुरू किया है. इग्नू का नया पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड और तीन भाषाओं में उपलब्ध है. यानी, अंग्रेजी, हिंदी और तमिल. जो उम्मीदवार पत्रकारिता और जनसंचार में पीजी डिप्लोमा करना चाहते हैं, वे आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जा सकते हैं.

पात्रता

किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस कोर्स के लिए प्रवेश फॉर्म भरने के पात्र हैं. इसकी अवधि 1 वर्ष है.

यहां से करें डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन- https://ignouiop.samarth.edu.in/index.php/site/programme-detail?id=2f090d07a241519f211d9c3085c40d40b758f22f1a197dccaae249d3867657e01764

पत्रकारिता में इग्नू पीजी डिप्लोमा के लिए पंजीकरण कैसे करें?

  • वे उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए साझा सरल चरणों का पालन कर सकते हैं;

  • इग्नू समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट – ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं

  • होमपेज पर पत्रकारिता और मास कॉम के लिए पीजी डिप्लोमा लिंक की जांच करें.

  • एक नई विंडो खुलेगी, साइन इन पर क्लिक करें.

  • पूछे गए अनुसार पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • अब आवेदन पत्र भरें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • पृष्ठ को डाउनलोड करें और इसे आगे के संदर्भों के लिए सहेजें.

पत्रकारिता और जन संचार शुल्क में इग्नू पीजी डिप्लोमा

नए इग्नू डिप्लोमा कोर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर 12,500 रुपये है.

अधिक जानकारी के लिए छात्र कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शिखा राय, एसो से संपर्क कर सकते हैं. प्रोफेसर, एसओजेएनएमएस, 011-29571608 पर या shikarai@ignou.ac.in पर ईमेल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें