Kanpur News: सेल्फी के शौक में होने वाली घटनाओं से जुड़ी खबरें आप आए दिन पढ़ते होंगे. सेल्फी के शौकीनों को खतरनाक स्थानों पर सावधान रहने की सलाह दी जाती है. इसके बावजूद आए दिन जानलेवा घटनाएं सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना कानपुर से सामने आई है, जहां पर सेल्फी के चक्कर में आईआईटी की एक छात्रा का पैर फिसला और वो गंगा में गिर गई. हादसे में उसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईआईटी कानपुर की छात्रा शनिवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ गंगा बैराज घूमने गई थी. इसी दौरान छात्रा ने गंगा नदी के बैराज के फाटक पर सेल्फी लेनी शुरू कर दी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो सीधे गंगा नदी में गिर गई. छात्रा के साथियों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को छात्रा की खोज में लगाया. गोताखोरों ने छात्रा को गंगा नदी से निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. छात्रा के शव को पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंपा गया.
पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. छात्रा का नाम सेजल था. वो शाम में दोस्तों के साथ गंगा बैराज घूमने गई थी. इसी दौरान वो सेल्फी लेने गई और हादसे का शिकार हो गई.
कानपुर पुलिस का बयान
छात्रा की शिनाख्त राजस्थान के भीलवाड़ा के सेजल के रूप में हुई है. उसने सितंबर में आईआईटी कानपुर के हॉस्टल में रहना शुरू किया था. वो शनिवार शाम दोस्तों के साथ गंगा बैराज घूमने गई थी. इसी दौरान वो बैराज के फाटक पर चढ़कर सेल्फी लेने लगी और जिंदगी से हाथ धो बैठी. पुलिस की सूचना पर छात्रा के परिजन पहुंचे. उन्हें शव सौंपा गया. ऐसी भी खबरें आई कि छात्रा बैराज पर बने सिंचाई विभाग के गेट को खोलकर चली गई. अंधेरे में पैर फिसलने से हादसा हुआ. घटना के बाद परिवार का बुरा हाल है.
Also Read: Kanpur News: कानपुर में घुसा तेंदुआ, इलाके में दहशत, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर