कानपुरः नाचते गाते और उठते बैठते आ जाने वाले अचानक से हार्ट अटैक के कारणों की खोज अब आईआईटी कानपुर करेगा. हार्ट अटैक के कारणों की खोज आईआईटी कानपुर परिसर में बन रहे गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में की जाएगी. हार्ट अटैक की खोज के दुनियाभर से शोधार्थियों ने आवेदन मांगे हैं. उनके आवेदन पर विचार कर के शोध शुरू किया जाएगा. 22 जून तक आवेदन होंगे.
देशभर में पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक से के लोगों की जान चली गई है.आम लोगों के साथ ही सेलिब्रिटी भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इलाज के समय भी कई लोगों को अटैक आ जाता और उनकी मृत्यु हो जाती है. इसी को देखते हुए आईआईटी कानपुर में हार्ट अटैक के कारणों को जानने के लिए शोध करने का निर्णय लिया है. आईआईटी कानपुर के अलावा नारायणा हेल्थ, एसजीपीजीआई सहित कई अन्य मेडिकल संस्थान भी इस रिसर्च में सहयोग करेंगे. इससे पहले आईआईटी के वैज्ञानिकों की टीम कृत्रिम हदय पर भी काम कर रही है. जल्द ही एनिमल ट्रायल शुरू किया जाएगा.सफल होने पर 2025- 26 में इसका इस्तेमाल शुरू होगा.
Also Read: कानपुर एयरपोर्ट का हुआ श्री गणेश, बेंगलुरु की फ्लाइट में 142 यात्रियों ने भरी उड़ान
जनवरी 2023 में दोस्त की बारात में रीवा गए कानपुर के अभय सचान डांस करते वक्त चकराकर गिरे और उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने कहा-मृत्यु हार्ट फेल से हुई.पिछले डेढ़-दो साल में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं.जवान दिलों पर आखिर कौन सी गाज गिर रही है.इसकी खोज अब आईआईटी कानपुर करेगा. इसके लिए दुनिया भर से उन पोस्ट-डॉक्टर फेलो को आमंत्रित किया गया है, जो इंजीनियरिंग या विज्ञान की किसी शाखा में पीएचडी कर चुके हैं.
हार्ट अटैक की जानकारी पहले मिल सके इसके लिए सिस्टम विकसित करने की तैयारी है. विशेषज्ञ एमआरआई और ईसीजी के डाटा के आधार पर कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी सिमुलेटर का प्रयोग करेंगे. आईआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक 22 जून तक आवेदन के बाद दो माह में रिसर्च प्रक्रिया शुरू होगी. संस्थान के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक रिसर्च के बाद हार्ट अटैक के खतरे को टालने के उपाय ज्यादा सटीक ढंग से करने की सूरत निकल सकेगी.
-
फरवरी में नांदेड़ में शादी नाचते युवक (19 साल) की हार्ट अटैक से मौत.
-
फरवरी में हैदराबाद के जिम में वर्कआउट करते पुलिस कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत.
-
फरवरी में हैदराबाद में दूल्हे के पैरों पर हल्दी लगाते युवक की हार्ट अटैक से मौत.
-
फरवरी में प्रयागराज में शादी की वर्षगांठ में नाचते-नाचते दवा व्यापारी की मौत.
-
मई में छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में शादी समारोह में नाचते-नाचते दिलीप राउजकर की मौत.