Kanpur News: कानपुर के लेदर का हब कहे जाने वाले जाजमऊ स्थित गल्ला गोदाम कंपाउंड में खुलेआम अवैध तरीके से चमड़ा सुखाने वाले चार टेनरियों पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी. इन सभी 4 टेनरियों को बंद कराया जाएगा. इसके लिए एक कमेटी बनाई जा रही है. खुले में चमड़ा सुखाने के कारण उसके ऊपर मंडराने वाले पक्षियों के कारण वायुसेना के लड़ाकू विमानों को खतरा है. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है, जिस पर मुख्य पर्यावरण अधिकारी ने कार्रवाई का आदेश देकर सभी को नोटिस जारी किया है.
बता दें कि टेनरी संचालक अपने कर्मचारियों से जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी स्थित गल्ला गोदाम कंपा उंड में फ्लेशिंग, गोशन, छीलन और खाल को खुले में सुखवा रहे हैं. उन्नाव व जाजमऊ में ट्राली से भरकर गल्ला गोदाम कंपाउंड में चमड़ा डंप और सुखाने का काम किया जा रहा है. जिसके कारण चील, कौवे और गिद्ध आदि पक्षी आसपास मंडराते हैं. पक्षियों की बड़ी संख्या होने की वजह से हवाई जहाजों के लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कत से वायुसेना के अफसर परेशान हैं.
मुख्य पर्यावरण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने चमड़े का काम करने वाले जलालुद्दीन, सफीउल्लाह, शहाबुद्दीन व मुशीरुद्दीन को नोटिस जारी किया है. अब डीएम स्तर पर एक कमेटी बनाकर इन पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पिछले साल भी प्योंदी गांव में पक्षियों की धमचौकड़ी के बाद प्रदूषण विभाग ने टेनरियों को बंद कराया था.
वहीं पूरे मामले में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अमित मिश्रा का कहना है कि खुले में चमड़ा सुखाने वालों के खिलाफ शासन से नोटिस आया है. उस पर कमेटी का गठन किया जा रहा है. अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इन्हें जल्द ही बंद कराया जाएगा.