11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के अलीगढ़ में वेल्डिंग की आड़ में शातिर बना रहा था अवैध तमंचे, हरियाणा तक होती थी सप्लाई, ऐसे खुला राज

अलीगढ़ः नरेंद्र शर्मा अवैध तमंचे बनाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करता है. वहीं हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने रवि नाम के युवक को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया. रवि ने अलीगढ़ के पला साहिबाबाद में अवैध तमंचा निर्माण की फैक्ट्री का पता बताया.

अलीगढ़ः यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यह वारदात थाना सासनी गेट इलाके के पला साहिबाबाद के पास का है. दरअसल आरोपी नरेंद्र शर्मा वेल्डिंग का काम करता है और इसी की आड़ में वह अवैध तमंचा भी बनाता है.

नरेंद्र शर्मा अवैध तमंचे बनाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करता है. वहीं हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने रवि नाम के युवक को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया. रवि ने अलीगढ़ के पला साहिबाबाद में अवैध तमंचा निर्माण की फैक्ट्री का पता बताया. जिसके बाद हरियाणा पुलिस की सूचना पर अलीगढ़ पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया. मौके से भारी मात्रा में अवैध निर्मित, अर्ध निर्मित तमंचे और तमंचे बनाने की सामग्री बरामद की है.

वेल्डिंग की आड़ में चलती थी तमंचा फैक्ट्री

इस समय निकाय चुनाव का माहौल है और ऐसे समय में अवैध तमंचा बनाने में लोग सक्रिय हो जाते हैं. अलीगढ़ पुलिस को गुरुग्राम पुलिस से अवैध तमंचा फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली थी. रवि ने बताया कि नरेंद्र शर्मा नाम का व्यक्ति वेल्डिंग का काम करता है और तमंचे भी बनाता है. उसने नरेंद्र से ही अवैध तमंचा खरीदा था. वहीं अलीगढ़ पुलिस ने पला साहिबाबाद स्थित नरेंद्र शर्मा के ठिकाने पर दबिश दी. जहां पुलिस को भारी मात्रा में अवैध तमंचा निर्माण की सामग्री मिली .

Also Read: अलीगढ़ में 17 बार निर्दलीय चुनाव हार चुके पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे डॉक्टर बेटा, मेयर पद पर किया नामांकन
क्या बताया एसपी सिटी ने

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि नरेंद्र के ठिकाने से 315 बोर की बनी 23 नाल, 32 बोर की 14 नाल, तीन चालू हालत के बने तमंचे और अवैध तमंचा बनाने से संबंधित 34 उपकरण बरामद किए गए. इस संबंध में थाना सासनी गेट में 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी नरेंद्र शर्मा से उसके साथियों के बारे में अलीगढ़ की सासनी गेट थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.

रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें