22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : सगाई से पहले गायब हुआ दूल्हा, लड़की वालों ने बताया नाटक

आगरा में सगाई से पहले एक दूल्हा गायब हो गया. दूल्हे के परिजनों ने जब लड़की के परिजनों को यह बताया तो लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि ये उनका नाटक है. खुद ही अपने बेटे को गायब कर दिया है.

आगरा. एक सगाई समारोह से कुछ समय पहले दूल्हा गायब हो गया. घरवालों को जब पता चला तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद दूल्हे के घरवालों ने दुल्हन के परिजनों को दूल्हे के अपहरण की सूचना दी. ऐसे में दुल्हन के परिजनों के होश फाख्ता हो गए. वहीं दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे के घरवालों पर साजिश के तहत दूल्हे को गायब करने का आरोप लगाया है. मामला आगरा शहर का है. कार्यक्रम में देर रात तक दोनों पक्ष के बीच पंचायत चली. जब मामला नहीं सुलझा तो दुल्हन के परिजनों ने चौकी में शिकायत की. पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश कर रही है.थाना ताजगंज के एकता चौकी क्षेत्र के भोगांव में सोमवार रात मैनपुरी से बेटी की सगाई करने लोग पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले रिश्ता तय हुआ था. लड़का ताजगंज के एकता चौकी क्षेत्र का रहने वाला है. वह एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर तैनात है. लड़के वालों से 15 लाख में शादी करने की बात हुई थी. लड़के को बुलेट बाइक और 14 लाख रुपए वह लगुन सगाई से पहले दे चुके थे. सोमवार रात को देवरी रोड स्थित एक मैरिज होम में लगुन सगाई का कार्यक्रम था. लड़की वाले देवरी रोड स्थित मैरिज होम में लड़के वालों के आने की इंतजार कर रहे थे.

एक साल पहले तय हुआ था रिश्ता

थाना ताजगंज के एकता चौकी क्षेत्र के भोगांव में सोमवार रात मैनपुरी से बेटी की सगाई करने लोग पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले रिश्ता तय हुआ था. लड़का ताजगंज के एकता चौकी क्षेत्र का रहने वाला है. वह एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर तैनात है. लड़के वालों से 15 लाख में शादी करने की बात हुई थी. लड़के को बुलेट बाइक और 14 लाख रुपए वह लगुन सगाई से पहले दे चुके थे. सोमवार रात को देवरी रोड स्थित एक मैरिज होम में लगुन सगाई का कार्यक्रम था. लड़की वाले देवरी रोड स्थित मैरिज होम में लड़के वालों के आने की इंतजार कर रहे थे.

Also Read: Atique Ahmed News : अतीक की अवैध संपत्तियों की पहचान के लिए यूपी पुलिस डेटा माइनिंग विशेषज्ञों की ले रही मदद
रात दो बजे तक दोनों परिवारों में चली पंचायत

लड़के वालों ने कहा- बेटे को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. लड़के वालों ने लड़की पक्ष के लोगों से रात 12 बजे तक कहते रहे कि लड़का कुछ देर में आने वाला है. काफी देर बाद लड़के के घर वालों ने कहा कि लड़के का घर के पास से कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. वह लड़के के घर पहुंचे थे. रात करीब दो बजे तक दोनों परिवारों के बीच पंचायत चलती रही. लड़के वालों का कहना था कि उनके बेटे को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है. वहीं, लड़की पक्ष का कहना था कि अपहरण की कहानी सही नहीं है. लड़के को उसके परिजनों ने ही साजिश के तहत भगा दिया है. ताजगंज थाना प्रभारी जसवीर सिरोही ने बताया कि युवक का अपहरण नहीं हुआ है. मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है. युवक का किसी युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. वह इस लड़की से शादी नहीं करना चाहता था. इसलिए वह घर से फरार हो गया है दोनों पक्षों के बीच में समझौते के लिए बात चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें