22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur के चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में छात्र को गाली दी, मुर्गा न बनने पर पीटा, कमेटी ने बयान दज किए

विवि के रजिस्ट्रार पीके उपाध्याय ने डीएसडब्ल्यू की अगुवाई में समिति बनाकर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

कानपुर : चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जूनियर छात्र की रैगिंग को लेकर नवाबगंज पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में सीएसए के रजिस्ट्रार से पूर्व में बात हो चुकी है और वह जांच करा रहे हैं. वहीं पुलिस ने इसमें विवेचना भी शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.तिलक छात्रावास के कमरा नम्बर 24 में रहने वाले छात्र रविकांत ने नवाबगंज थाना में दो सीनियर छात्र अभिषेक द्विवेदी और पुष्पेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.डीसीपी सेन्ट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपित छात्रों के खिलाफ मारपीट, सार्वजनिक अपमान करना और जान से मारने की धमकी देने की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

छात्र ने समिति को बताई आपबीती

दरअसल,पीड़ित छात्र पढ़ाई करने के बाद कमरे के बाहर खड़ा था. तभी दो सीनियर छात्र आए और कमरे के अंदर जाने को कहा.मना करने पर गाली देने लगे.विरोध किया तो मुर्गा बनने को कहा. मुर्गा नहीं बना तो लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया. यह बयान रैगिंग से पीड़ित छात्र ने जांच को बनी समिति के समक्ष दिया. समिति ने तीन घंटे तक अन्य छात्रों से भी पूछताछ की है. विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने भी तिलक हॉस्टल व पटेल हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया है.

Also Read: कानपुर: पालतू बिल्ली के काटने से फैला रेबीज, बेटे के बाद पिता ने दम तोड़ा, जानें कितनी खतरनाक है बीमारी
कुलपति ने हॉस्टल का किया निरीक्षण

विवि के रजिस्ट्रार पीके उपाध्याय ने डीएसडब्ल्यू की अगुवाई में समिति बनाकर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.शिकायत के बाद कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने तिलक व पटेल हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया.उन्होंने छात्रों से गुफ्तगू भी की और माहौल की जानकारी ली.कुलपति ने छात्रों संग भोजन भी किया. वहीं, डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके उपाध्याय, डॉ. राजीव, डॉ. सर्वेश, डॉ. रामजी गुप्ता, डॉ. श्वेता की अगुवाई में बनी जांच समिति ने पीड़ित छात्र से घटना की जानकारी ली?करीब तीन घंटे तक अन्य छात्रों से भी पूछताछ की. विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि जांच समिति रैगिंग की जांच कर रही है.पीड़ित व आरोपी पक्ष का बयान लिया गया है.रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें