साहिबगंज : बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला मुख्यालय के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव का व्यवस्था किया गया. प्रशासन की ओर से ठंड और शीतलहर से राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है ताकि खासकर रिक्शा चालक ई-रिक्शा चालक व मजदूर तक के लोग फुटपाथ पर दुकानदारी करने वाले लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले सके. नगर परिषद द्वारा स्टेशन चौक पटेल चौक टमटम स्टैंड चौक समेत अन्य स्थानों पर जलावन की लकड़ी उपलब्ध कराकर अलाव का व्यवस्था किया गया है. इस संबंध में नगर परिषद अधिकारी सोमा खंडैत ने बताया कि लकड़ी की व्यवस्था की जा रही है. पूरे शहर के हर चौक-चौराहों पर खासकर गली मोहल्ले में अलाव की व्यवस्था की जायेगी.
बढ़ते ठंड को देखते हुए साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार की देर शाम साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में निसहाय लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया है. जानकारी के अनुसार दर्जनों कंबल गरीबो के बीच बंटा गया है. मौका पर मौजूद उपायुक्त रामनिवास यादव बातया कि गरीब व निसहाय लोगों के बीच पूरे शहर में घूम कर मेरे द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है जो इस ठंड में सहायता प्रदान करेगी. मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी शंकर प्रसाद, मनोज कुमार उपस्थित थे.
Also Read: साहिबगंज : नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए पांच रेल यात्री, सामान गायब