25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2021: ‘बॉर्डर’ से लेकर ‘मंगल पांडे’ तक, स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से लबरेज ये फिल्में

आज हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से इस बार भी सार्वजनिक आयोजनों से परहेज किया गया है. लेकिन आप घर पर रहकर भी आप स्वतंत्रता दिवस को खास बना सकते हैं. अपने परिवार के साथ आजादी की सालगिरह का उत्साह घर पर रहकर भी एंजॉय कर सकते हैं.

आज हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से इस बार भी सार्वजनिक आयोजनों से परहेज किया गया है. लेकिन आप घर पर रहकर भी आप स्वतंत्रता दिवस को खास बना सकते हैं. अपने परिवार के साथ आजादी की सालगिरह का उत्साह घर पर रहकर भी एंजॉय कर सकते हैं. आप इस खास दिन पर घर पर देशभक्ति से लबरेज फिल्में देख सकते हैं जो आपका दिन बना देंगी. जानें ऐसी फिल्मों के बारे में…

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)

राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म द लेजेंड ऑफ भगत सिंह जिसे आपको समय निकालकर जरूर देखना चाहिए. फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह की भूमिका निभाई है – एक निडर स्वतंत्रता सेनानी. फिल्म में “शरीर क़ैद किया जा सकता है… विचार नहीं” का डायलॉग रोंगटे खड़े कर देता है.

बॉर्डर (1997)

आजादी के जश्न पर अगर हम इस फिल्म का जिक्र नहीं करते तो हम चूक रहे हैं. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म में से एक है. सुनील शेट्टी, सनी देओल और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म में भारतीय सेना के जवानों की शौर्य गाथा को गढ़ा गया था.

स्वदेस (2004)

ये जो देश है तेरा…स्वदेश है तेरा! यह शाहरुख-स्टारर ड्रामा एक भारतीय के जीवन को दर्शाता है जो नासा में काम करता है और अपनी प्रिय नानी, कावेरी माँ से मिलने के लिए पहली उड़ान भरता है. फिल्म को निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है. इसमें कुछ आश्चर्यजनक ट्रैक भी हैं. फिल्म के अंत तक, आप उस भूमि के लिए सम्मान से भर जाएंगे, जिसमें आप रहते हैं.

रंग दे बसंती (2006)

रंग दे बसंती को देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे लेकिन राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस यूथ ड्रामा की यही खूबसूरती है. आमिर खान, सिद्धार्थ, अतुल कुलकर्णी, सोहा अली खान, शरमन जोशी, ब्रिटिश अभिनेत्री एलिस पैटन और कुणाल कपूर मुख्य भूमिका में हैं जो इस फिल्म में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे कई भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को चित्रित करते हैं.

राज़ी (2018)

आलिया भट्ट ने राज़ी में अपने प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. इसकी कहानी राज़ी हरिंदर सिक्का के 2008 के उपन्यास कॉलिंग सहमत पर आधारित है. यह पुस्तक एक भारतीय अनुसंधान और विश्लेषण विंग (रॉ) एजेंट का सच्चा विवरण है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से पहले जानकारी हासिल करने के लिए पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के परिवार में शादी करने के लिए सहमत है.

शेरशाह (2021)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शेरशाह 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इस निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया है. यह फिल्म कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित ह. इसके जरिए हम परम वीर चक्र विजेता के योगदान को याद करते हैं.

लक्ष्य (2004)

एक युवा भारतीय सेना का अफसर बनने और फिर कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस का परिचय देना इस कहानी का सार है. एक सैनिक का परिवार और देशप्रेम दोनों के बीच एक खूबसूरत कहानी को पिरोया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें