आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी. इस मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इसके इतर दोनों टीमों के बीच एक ही दिन में तीन मुकाबले खेले गए. जिसमें टीम इंडिया ने तीनों मैचों में पाकिस्तान को धूल चटा दिया. भारत ने एशियाई खेलों के दो मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, तो दूसरी ओर फुटबॉल में भी भारत ने पाकिस्तान को रौंद डाला.
पाकिस्तान को हराकर भारत बना सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैम्पियन
मैंगलेंथांग किपगेन के शानदार खेल के बूते भारत ने सैफ अंडर-19 फुटबॉल के फाइनल में शनिवार को यहां पाकिस्तान को 3-0 की करारी शिकस्त दी. नेपाल के खिलाफ सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में गोल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किपगेन एक बार फिर नायक बना कर उभरे. उन्होंने 64वें और 85वें मिनट में गोल करने के बाद आखिरी क्षणों (90 + 5 मिनट) ग्वगवांसर गोयारय के लिए मौका बनाया. यह सैफ चैंपियनशिप में भारत का आठवां युवा वर्ग का खिताब है.
भारत ने एशियाई खेलों के हॉकी मुकाबले में पाकिस्तान को रिकॉर्ड अंतर से पीटा, 41 साल पहले का लिया बदला
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल किये जिससे भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के पूल ए के एकतरफा मैच में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. पाकिस्तान के खिलाफ गोल अंतर के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. यह दोनों टीमों के बीच 180वां मैच था और आठ गोल के अंतर से मिली जीत भारत-पाकिस्तान हॉकी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इससे पहले सबसे बड़ी जीत का अंतर 2017 में 7-1 था. पाकिस्तान ने भी इसी अंतर से भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने यह नतीजा 1982 में दिल्ली में हुए एशियाई खेलों के फाइनल में हासिल किया था. भारत ने 41 साल पहले की उस अपमानजनक हार का भी बदला ले लिया.
भारत ने आठ साल बाद पाकिस्तान को हराकर पुरुष टीम स्क्वाश स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता
अभय सिंह ने उतार चढ़ाव भरे मैच में गजब का संयम दिखाते हुए नूर जमां को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी फतह हासिल की जिससे शीर्ष वरीय भारत ने शनिवार को एशियाई खेलों की पुरुष टीम स्क्वाश स्पर्धा में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को लीग चरण में इस चिर प्रतिद्वंद्वी से हार मिली थी.
Also Read: Asian Games: भारत के इस मुक्केबाज ने एशियाई खेलों में पदक के साथ ओलंपिक कोटा किया पक्का, जानिए पूरा अपडेट