21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Open 2024: फाइनल में हारी सात्विक और चिराग की जोड़ी, दक्षिण कोरिया के कैंग-सियो बने चैंपियन

भारत के बैडमिंटन सुपर स्टार सात्विक और चिराग की जोड़ी को इंडिया ओपन बैडमिंटन 2024 के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यह जोड़ी दक्षिण कोरिया के दुनिया की नंबर वन जोड़ी कैंग-सियो से बड़े मुकाबले में हारी.

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी को कैंग मिन ह्युक और सियो सेयुंग जेइ की दक्षिण कोरिया की विश्व चैंपियन जोड़ी से हार गई. रविवार को पुरुष युगल फाइनल में पहला गेम जीतने के बावजूद भारतीय जोड़ी इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में उप विजेता बनी. सात्विक और चिराग की एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी को फाइनल में कैंग और सियो की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी के खिलाफ एक घंटा और पांच मिनट में 21-15, 11-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे यह जोड़ी दूसरी बार इंडिया ओपन का खिताब जीतने में सफल रही.

विश्व चैंपियन से हारी भारतीय टीम

विश्व चैंपियन कैंग और सियो के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने के बाद भारतीय जोड़ी ने लय गंवा दी और लगातार सहज गलतियां की जिसका खामियाजा मेजबान देश की जोड़ी को खिताब गंवाकर चुकाना पड़ा. भारत और कोरिया की जोड़ी के बीच शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली. सात्विक और चिराग ने पहले तीन अंक शटल को नेट के पार कराने में नाकाम रहने के कारण गंवाए.

Also Read: Arjuna Award 2023: मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन अवॉर्ड, सात्विक और चिराग को खेलरत्न

सात्विक ने की गलतियां

सात्विक ने शुरुआत में काफी गलतियां की जिससे कैंग और सियो को कुछ आसान अंक मिले. खेल की गति काफी तेज थी इसलिए गलती की गुंजाइश भी काफी कम थी. सात्विक और चिराग ब्रेक तक 11-9 से आगे रहे. ब्रेक के बाद भारतीय जोड़ी ने स्कोर 13-9 किया और फिर बढ़त बरकरार रखते हुए इसे 18-13 किया. चिराग के स्मैश से भारतीय जोड़ी ने छह गेम प्वाइंट हासिल किए.

भारतीय जोड़ी ने जीता पहला गेम

कोरिया की जोड़ी ने एक अंक बचाया लेकिन फिर चिराग के शॉट को वापस भेजने में नाकाम रही जिससे सात्विक-चिराग ने पहला गेम 18 मिनट में 21-15 से जीत लिया. दूसरे गेम में कोरिया की जोड़ी ने बेहतर शुरुआत करते हुए 5-1 की बढ़त बनाई. चिराग ने अपने तूफानी स्मैश से दो अंक जुटाकर स्कोर 4-6 किया. सात्विक और चिराग ने इस बीच कुछ शॉट बाहर और नेट पर मारे जिससे कैंग और सियो ब्रेक तक 11-5 की मजबूत बढ़त बनाने में सफल रहे.

Also Read: Asian Games 2023: सात्विक और चिराग की जोड़ी ने बैडमिंटन में जीता ऐतिहासिक गोल्ड मेडल

छोटी-छोटी गलतियों से हुआ नुकसान

सात्विक और चिराग गलतियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे और कोरिया की जोड़ी ने लगातार नौ अंक के साथ स्कोर 16-5 किया और फिर आसानी से गेम जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया. तीसरे और निर्णायक गेम में भी सात्विक और चिराग ने लगातार सहज गलतियां की जिससे कैंग और सियो ने 6-3 की बढ़त बनाई. सात्विक और चिराग ने कई शॉट नेट पर और बाहर मारे जबकि विरोधी जोड़ी को नेट से पीछे भी नहीं धकेल पाए. कोरियाई जोड़ी ब्रेक तक 11-6 से आगे रही.

कोरियन जोड़ी से शुरू से ली बढ़त

भारतीय जोड़ी ने ब्रेक के बाद वापसी करते हुए स्कोर 10-12 किया लेकिन कोरिया की जोड़ी लगातार अंक जुटाकर बढ़त बरकरार रखने में सफल रही. कोरिया की जोड़ी ने दो चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किए जब सात्विक ने शटल को बाहर मार दिया और फिर चिराग ने नेट पर शॉट मारकर खिताब कैंग और सियो की झोली में डाल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें