India Tour of Srilanka: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आयी है. भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कोविड- 19 वायरस से उबर चुके हैं. चहल भारतीय टीम के साथ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गए थे. वह इस दौरान इस घातक वायरस की चपेट में आ गए. चहल ने आज शाम टि्वटर पर यह जानकारी साझा करते हुए फैन्स को शुक्रिया कहा. बता दें कि श्रीलंका दौरे पर गए क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें.
Feels good to be negative with a positive attitude #home thank you for all your wishes ❤️🙏🏻 pic.twitter.com/vECVbcaEim
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 6, 2021
बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या कोरोना का चपेट में आ गए थें जिसके बाद 8 खिलाड़ियों को आसोलेशन में भेज दिया गया था. बता दें कि 27 जुलाई को क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गये थें. पांड्या के संक्रमित होने के बाद उस दिन भारत और श्रीलंका के बीच होने मैच को भी टाल दिया गया था. क्रुणाल के संपर्क में आए उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या समेत पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, देवदत्त पडीक्कल और कृष्णप्पा गौतम को आइसोलेशन में भेज दिया गया था. वहीं इन खिलाड़ियों के ना खेलना टीम इंडिया को काफी मंहगा पड़ा.
Also Read: Olympics LIVE: मेडल के बेहद करीब गोल्फर अदिति, नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया भी आज करेंगे कमाल!
चहल पूरी तरह ठीक हैं और उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी.चहल ने लिखा, ‘सकारात्मक व्यवहार के साथ नेगेटिव (कोविड टेस्ट में) आकर अच्छा महसूस हो रहा है. शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.’ वहीं इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम में भी कोरोना के मामले सामने आये थे और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इसकी चपेट में आये थे जिस कारण वह डरहम में हुए अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे. हालांकि, वह बायो बबल का हिस्सा नहीं थे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद वह छुट्टियां मना रहे थे.