21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका से आयी टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, कोरोना से उबरे Yuzvendra Chahal, फैंस को इस अंदाज में कहा थैंक्स

श्रीलंका दौरे (India Tour Of Sri Lanka) पर गए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कोरोना से उबर चुके हैं. बता दें कि चहल कोरोना पॉजिटिव क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के संपर्क में आए थे.

India Tour of Srilanka: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आयी है. भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कोविड- 19 वायरस से उबर चुके हैं. चहल भारतीय टीम के साथ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गए थे. वह इस दौरान इस घातक वायरस की चपेट में आ गए. चहल ने आज शाम टि्वटर पर यह जानकारी साझा करते हुए फैन्स को शुक्रिया कहा. बता दें कि श्रीलंका दौरे पर गए क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें.

बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या कोरोना का चपेट में आ गए थें जिसके बाद 8 खिलाड़ियों को आसोलेशन में भेज दिया गया था. बता दें कि 27 जुलाई को क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गये थें. पांड्या के संक्रमित होने के बाद उस दिन भारत और श्रीलंका के बीच होने मैच को भी टाल दिया गया था. क्रुणाल के संपर्क में आए उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या समेत पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, देवदत्त पडीक्कल और कृष्णप्पा गौतम को आइसोलेशन में भेज दिया गया था. वहीं इन खिलाड़ियों के ना खेलना टीम इंडिया को काफी मंहगा पड़ा.

Also Read: Olympics LIVE: मेडल के बेहद करीब गोल्फर अदिति, नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया भी आज करेंगे कमाल!

चहल पूरी तरह ठीक हैं और उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी.चहल ने लिखा, ‘सकारात्मक व्यवहार के साथ नेगेटिव (कोविड टेस्ट में) आकर अच्छा महसूस हो रहा है. शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.’ वहीं इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम में भी कोरोना के मामले सामने आये थे और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इसकी चपेट में आये थे जिस कारण वह डरहम में हुए अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे. हालांकि, वह बायो बबल का हिस्सा नहीं थे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद वह छुट्टियां मना रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें