25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बनाम बांग्लादेश के मुकाबले में ही सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था शतकों का शतक, आज विराट कोहली से 100 की उम्मीद

सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने 2012 में ‘शतकों का शतक’ लगाया था और 100 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे. अभी भी उनके इस रिकाॅर्ड के आसपास कोई खिलाड़ी नजर आ रहा है तो वे हैं विराट कोहली. विराट कोहली ने अपने करियर में 77 शतक लगाएं हैं.

Ind vs Ban : आईसीसी विश्वकप 2023 के मुकाबले में आज भारत और बांग्लादेश की टीम का मुकाबला हो रहा है. इस वक्त चर्चा हो रही है दोनों टीम के बीच किस तरह की राइवरी रही है. भारत बनाम बांग्लादेश के मैच की खासियत यह भी रही है कि ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर ने 2012 में अपना शतकों का शतक जड़ा था. हालांकि यह मैच टीम इंडिया के लिए बहुत खास नहीं रहा था क्योंकि टीम यह मैच हार गई थी.

सौ सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने 2012 में ‘शतकों का शतक’ लगाया था और 100 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे. अभी भी उनके इस रिकाॅर्ड के आसपास कोई खिलाड़ी नजर आ रहा है तो वे हैं विराट कोहली. विराट कोहली ने अपने करियर में 77 शतक लगाएं हैं. उनके बाद रिकी पोंटिंग का नाम है जिन्होंने अपने करियर में 71 शतक लगाए हैं. चौथे नंबर पर कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने अपने करियर में 63 और पांचवें नंबर पर जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 62 शतक जड़ा है. विराट कोहली के अलावा इस लिस्ट के सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं, इसलिए सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड टूटना भी आसान नहीं है.

सौवां शतक लगाने के बाद ऐसा था सचिन का रिएक्शन

2012 में शुक्रवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में स्थानीय समय के अनुसार ठीक 17.05 बजे सचिन तेंदुलकर ने शाकिब अल हसन की गेंद पर सिंगल लेकर एशिया कप के दौरान भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में अपने करियर का सौवां शतक बनाया था. सिंगल लेने के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपना बल्ला उठाया, आसमान की ओर देखा और अपना हेलमेट हटाया. इसके बाद सुरेश रैना उनके गले लगे और बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी दौड़ कर उन्हें बधाई देने आए. ऐसा था वह ऐतिहासिक पल. सचिन ने अपने करियर में 51 शतक टेस्ट में और 49 शतक ओडीआई में बनाए हैं.

सचिन ने कहा था मैं रिकाॅर्ड के लिए नहीं खेलता

सचिन ने शतकों का शतक लगाने के बाद कहा था-मैं रिकाॅर्ड के लिए नहीं खेलता, लेकिन मैं भी एक इंसान हूं और मेरे अंदर भी भावनाएं हैं. जब आप लंबा करियर खेलते हैं तो यह पल आपके जीवन में आता है. मैंने अपने करियर में सिर्फ टीम के लिए खेला है. सचिन भारतीय क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके इस रिकाॅर्ड के आगे सर डाॅन ब्रेडमैन के रिकाॅर्ड भी फीके पड़ गए.

विराट से शतक की उम्मीद

भारत बनाम बांग्लादेश के आज के मुकाबले में विराट कोहली से फैंस को उम्मीद है कि वे शतक लगाएंगे. विराट कोहली ही विश्व में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उनके शतकों के शतक के करीब हैं. विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के ओडीआई में 49 शतक से सिर्फ दो शतक दूर हैं. विराट कोहली ने अपने करियर में 47 शतक बनाएं हैं. अगर आज वे शतक जड़ते हैं तो उनका यह 48वां शतक होगा और वे सचिन से सिर्फ एक शतक पीछे रह जाएंगे.

Also Read: IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, लिट्टन दास और तंजीद हसन ने पारी की शुरुआत की, BAN 5/0 (2)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें