20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs NZ Semi Final: पानी पिलाते पिलाते, पढ़ें आलोक पुराणिक का व्यंग्य

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश पाया. आलोक पुराणिक ने व्यंग के माध्यम से इस मैच के कुछ लम्हों को पेश किया है. पढ़िए..

न्यूजीलैंड पर भारत की 70 रनों से जीत में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की भूमिका थी. यह कामयाबी ऐसी है जिसका श्रेय कोई नेता न ले सकता,ऐसे चुनावी वक्त में भी. मिचेल ने 134 रन मारे, फिर भी न्यूजीलैंड की टीम हारी. मामला कुछ यूं हुआ जैसे कोई कैंडीडेट चुनावों में पांच लाख वोटों से जीत जाये, पर उसकी पार्टी आखिर में हार जाये.

मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर भारत की जीत पक्की की. शमी को कुछ दिन पहले टीम में जगह न मिल पा रही थी, टीम को ड्रिंक्स ब्रेक में पानी पिला रहे थे. हौसले से बन्दा पानी ही पिलाता रहा, तो मंजिल मिल जाती है. मेरी चिंता यह है कि कहीं कोई पानी कम्पनी यह न कह दे -हमारा पानी पिलाकर कामयाब बॉलर बने शमी. आखिर में क्रेडिट किसी पानी या कोल्ड ड्रिंक को ही मिलना है.

कुलदीप यादव की बाल पर मिस -फील्डिंग हुई और चौका गया. कुलदीप यादव मुंह में वही बुदबुदाते दिखे, जो आम तौर पर विराट कोहली जोर जोर से कह देते हैं. परिभाषा के मुताबिक इस तरह के कथनों को गाली कहा जाता है. मिस फील्ड हो जाये, चौका चला जाये, फिर भी बॉलर शांत रहे, तो समझना चाइये कि बन्दा सन्यास भाव को प्राप्त हो गया है.

Also Read: IND Vs NZ Semi final: न्यूजीलैंड को रौंदकर फाइनल में भारत, 2019 का लिया बदला

वानखेड़े स्टेडियम में मैच में रणबीर कपूर दिखे, उनकी फिल्म एनिमल आने वाली है. जिस स्टार की फ़िल्म आने वाली हो उसकी हालत उस नेता की सी हो जाती है जिसके सामने चुनाव हो. कहीं भी जाने को तैयार हो जाता है-किट्टी पार्टी से लेकर कीर्तन मंडली से लेकर मृत्यु भोज से लेकर बारात में, पब्लिक भोत बदमाश है, फिर भी हरा देती है.

Also Read: India vs New Zealand: सेमीफाइनल मैंच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स, देखें VIDEO

2008 से केन विलियमसन और विराट कोहली एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं, अंडर 19 की टीम में ये दोनों अपनी अपनी टीमों के लिए खेल रहे थे,तब दोनों की जनरेशन पीढ़ी बच्चों वाली थी अब दोनों क्रिकेट के बुजुर्ग हैं, यूँ कह सकते हैं कि पीढ़ियों के प्रतिद्वंद्वी हैं. पर मुझे डर है वह पान मसाले वाले दोनों को वैसे ही पान मसाला न खिला दे, जो क्रिस गेल-कपिल देव, गावस्कर-सहवाग को खिलाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें