लाइव अपडेट
भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया
टीम इंडिया ने सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया. अब सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जायेगा. वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल सिडनी में नौ नवंबर को खेला जायेगा.
जिम्बाब्वे को नौवां झटका
भारत जीत से बस एक विकेट दूर है. जिम्बाब्वे को नौवां झटका लगा है.
रविचंद्रन अश्विन ने जिम्बाब्वे को दिये दो झटके
रविचंद्रन अश्विन ने 16वें ओवर में जिम्बाब्वे को दो झटके दिये हैं. अश्विन ने पहली ही गेंद पर मसकडजा को आउट किया. उनका कैच रोहित शर्मा ने पकड़ा. ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने नगारवा को बोल्ड कर दिया.
रयान बर्ल आउट, जिम्बाब्वे को लगा छठा झटका
रयान बर्ल आउट हो गये हैं. जिम्बाब्वे को छठा झटका लगा है. बर्ल ने 22 गेंद पर 35 रनों की शानदार पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन ने बर्ल को बोल्ड कर दिया.
रजा और बर्ल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
सिकंदर रजा और रयान बर्ल के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. सिकंदर 14 गेंद पर 22 रन और बर्ल 21 गेंद पर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जिम्बाब्वे की आधी टीम आउट
8वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने जिम्बाब्वे को एक और झटका दे दिया है. शमी ने मुनयोंगा को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. बायें हाथ के बल्लेबाज रयान बर्ल क्रीज पर आए.
जिम्बाब्वे को पांचवां झटका, पांड्या ने चटकाया विकेट
पारी का 7वां ओवर करने आए हार्दिक पांड्या ने जिम्बाब्वे को पांचवा झटका दे दिया है. क्रेग एर्विन 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज टोनी मुनयोंगा आए क्रीज पर.
जिम्बाब्वे को लगा तीसरा झटका, विलियम्स आउट
पावरप्ले के आखिरी ओवर में शमी ने विलियम्स को आउट किया. विलियम्स 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज सिकंदर रजा क्रीज पर आए.
जिम्बाब्वे को लगा दूसरा झटका, चकाबा आउट
अर्शदीप सिंह ने भी अपने पहले ओवर में एक सफलता हासिल कर लिया है. अर्शदीप ने चकाबा को बीना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज सीन विलियम्स क्रीज पर आए.
जिम्बाब्वे को लगा पहला झटका, भुवनेश्वर को मिली सफलता
पारी का पहला ओवर करने आए भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर भारत को सफलता दिलायी. मेधेवर बिना खाता खोले आउट हुए. रेजिस चकाबा आए क्रीज पर.
भारत ने दिया 187 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाये. भारत के लिए सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में नाबाद 61 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने सर्वाधिक दो विकेट झटके.
भारत का चौथा विकेट गिरा, ऋषभ पंत आउट
पारी के 14वें ओवर में भारत ने एक और विकेट गंवा दिया है. ओवर की दूसरी गेंद पर ही ऋषभ पंत 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या आए क्रीज पर.
भारत को लगा तीसरा झटका, राहुल आउट
भारत को 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल के रूप में तीसरा झटका लगा. राहुल ने 35 गेंदो में 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर आए.
भारत को लगा बड़ा झटका, कोहली आउट
12वें ओवर की पांचवी गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा. विराट कोहली 25 गेंद में 26 रन बनाकर रयान बर्ल की गेंद पर कैच आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.
भारत ने 10 ओवर में बनाये 79 रन
भारतीय टीम ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाये. कोहली 22 रन और राहुल 41 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने पावरप्ले में बनाये 46 रन
भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए 6 ओवर के पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिये हैं. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को लगा पहला झटका, रोहित आउट
भारतीय पारी को चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर पहला झटका लगा. रोहित 13 गेंद पर 15 रन बनाकर मुजरबानी की गेंद पर कैच आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर आए.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित और राहुल क्रीज पर
भारतीय पारी की शुरुआत करने क्रीज पर आए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल. जिम्बाब्वे के लिए नगारवा करेंगे पहला ओवर.
India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे प्लेइंग XI
वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबा
India vs Zimbabwe: भारत प्लेइंग XI
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
भारत ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
वेदर-पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाज के लिए फायदेमंद होती है. लेकिन बल्लेबाज एक बार सेट होने के बाद अपने शॉट खेलने की कोशिश कर सकते हैं. टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग XI
वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, ब्रैड इवांस, ब्लेसिंग मुजरबानी
कब और कहां होगा लाइव मैच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से शुरू होगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम ग्रुप-2 से टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है. भारत को इस टूर्नामेंट खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल हुई और एक में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया अब पांचवे और आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. वहीं जिम्बाब्वे ने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 1 रन से हराकर सभी को चौका दिया था. हालांकि जिम्बाब्वे टीम सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम इंडिया जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.