नई दिल्ली: भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. देश की राजधानी नई दिल्ली के इंडिया गेट पर इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. नई दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियों के बीच भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बल और विभिन्न राज्यों की पुलिस के जवान मोटरसाइकिलों पर स्टंट करते हुए भी दिखाई देते हैं. क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि सेना के जवान आखिर किस कंपनी की मोटरसाइकिल पर अदम्य उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन दिखाते हैं? नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता देते हैं. नई दिल्ली के इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सेना, अर्द्धसैनिक बल और राज्यों की पुलिस के जवान रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों पर स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं. अब सवाल यह पैदा होता है कि आखिर परेड के स्टंट में इसी रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता है? आइए, जानते हैं?
सेना की आधिकारिक सवारी है रॉयल एनफील्ड
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट भारतीय सेना की आधिकारिक सवारी है. भारत की आजादी के करीब 12 साल बाद वर्ष 1959 में भारतीय सेना ने देश की सीमाओं पर गश्त लगाने के लिए ब्रिटेन से रॉयल एनफील्ड बुलेट को मंगाया था. उस समय इसे एनफील्ड बुलेट कहा जाता था, जो गिड-गिड की आवाज के साथ चलती थी. आज भी इसकी आवाजा गिड-गिड है. सेना ने एनफील्ड बुलेट की पांच इकाइयों को प्रयोग के तौर पर मंगाया था. इसके बाद, उसने और इकाइयों को भेजने का ऑर्डर दिया था. भारत की सड़कों पर सफल राइडिंग और इसकी ब्रिकी बढ़ने के बाद ब्रिटिश दोपहिया वाहन ने इसका देश में ही उत्पादन करने का प्लान बनाया. उसने ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी आयशर के साथ साझेदारी करके तमिलनाडु में इसका उत्पादन संयंत्र स्थापित किया. भारत में आने के बाद इसका नाम बदलकर रॉयल एनफील्ड हो गया, जो पूरी दुनिया में आधा दर्जन से अधिक मॉडलों को बेचती है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 : इस बाइक में 349 सीसी एयर-कूल्ड काउंटर बैलेंस्ड सिंगल सिलेंडर जे सीरीज इंजन दिया गया है, जो 20.2 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क देता है. यही इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हंटर 350 और मेट्योर 350 में भी मिलता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 13 लीटर है. इसमें फ्रंट पर 41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल-चेनल एबीएस के साथ 300 एमएम फ्रंट और 270एमएम रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसके बेस वेरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस के साथ रियर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच (फ्रंट) और 18-इंच (रियर) व्हील्स लगे हुए हैं, जिन पर 100-सेक्शन फ्रंट और 120-सेक्शन रियर टायर चढे हैं.
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को फिर दिया नए साल का तोहफा, सबसे सस्ती ईवी कार
इस क्रूजर बाइक में क्लासिक 350 की तरह ही एलसीडी इनसेट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्लासिक 350 और मेट्योर 350 जैसा रोटरी स्विचगियर भी मिलता है. इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल फ्यूल गॉज, ट्यूबलैस टायर, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 2.21 लाख रुपये तक जाती है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल चैनल एबीएस में आती है. इस क्रूतर बाइक में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 20.2 पीएस और 27 एनएम है. इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है. इसका कर्ब वेट 195 किलोग्राम है. इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 13 लीटर है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का सर्टिफाइड माइलेज 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Also Read: Mini कूपर ईवी से कोई सुपर नहीं, फुल चार्ज में 402 किमी रेंज!
इस मोटरसाइकिल में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक (41 मिलीमीटर फोर्क, 130 मिलीमीटर ट्रेवल) सस्पेंशन लगे हुए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट पर 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक (ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर) दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें 270 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स (सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर) और 153 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं. यह बाइक सिंगल और ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आती है.
Also Read: 1 लाख गरीबों को सस्ती ईवी कार देंगे रतन टाटा! डिलीवरी का बना है प्लान
राइडिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 100/90- 19-57p (स्पोक/अलॉय) और 120/80-18-62p साइज़ के टायर लगे हुए हैं. इसकी फीचर लिस्ट में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेविगेशन, डिजिटल ओडोमीटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, पास स्विच, इंजन किल स्विच, लो फ्यूल इंडिकेटर, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और हैलोजन हेडलाइट आदि शामिल है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450: इस बाइक में 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर ‘शेपरा’ इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 40.02 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 40एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप एंड असिस्ट क्लच दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 196 किलोग्राम है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 17 लीटर है. इस एडवेंचर बाइक में आगे की तरफ 43 मिलीमीटर इनवर्टेड फोर्क और पीछे की तरफ लिंकेज के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. बेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 2 पिस्टन कैलिपर के साथ 320 मिलीमीटर डिस्क और पीछे की तरफ 1 पिस्टन कैलिपर के साथ 270 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इस बाइक में आगे 90/90-21 सिएट ग्रिप आरई एफ टायर और पीछे 140/80-17 सिएट ग्रिप रेड स्टील आरई टायर दिए गए हैं.
Also Read: छोटे परिवार की मिनी फॉर्च्यूनर… माइलेज भरपूर और इंजन दमदार
इस मोटरसाइकिल में 4-इंच राउंड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेटेड नेविगेशन, स्विचेबल एबीएस, राइड-बाय-वायर और 2 राइडिंग मोड (परफॉर्मेंस और ईको) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू होकर 2.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है.
रॉयल एनफील्ड मेट्योर 650: यह बाइक तीन वेरिएंट एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल में आती है. स्टील ट्यूबूलर स्पाइन फ्रेम पर बनी इस बाइक में 648 सीसी का पैरलेल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसमें वेट मल्टीप्लेट क्लच लगा हुआ है. इस बाइक का कर्ब वेट 241 किलोग्राम (90 फीसदी फ्यूल और ऑइल के साथ) है. इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 15.7 लीटर है. इस मोटरसाइकिल का सर्टिफाइड माइलेज फिगर 25 किमी प्रति लीटर है.
Also Read: महिंद्रा स्कॉर्पियो लवर का ‘दिल टोटे-टोटे’ हो गया! जानें क्यों छाई चेहरे पर मायूसी
इस क्रूजर बाइक में फ्रंट पर 43 मिलीमीटर के अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक सस्पेंशन मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 320 मिलीमीटर और 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ दिए गए हैं. इसमें आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 100/90 – 19 M/C 57H और 150/80 B16 M/C 71H साइज के ट्यूबलैस टायर चढ़े हैं. इस बाइक में लो स्लंग सीट, यूएसडी सस्पेंशन, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीजी- एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़े रियर टायर के साथ अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 3.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 3.79 लाख रुपये तक जाती है.